MP Urban Body Election 2022: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नगरीय निकाय (Nagariya Nikay Chunav) और पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav) चल रहे हैं. इसे लेकर राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए दमखम लगा रहे हैं. नगरीय निकाय चुनाव में महापौर (Mayor) पद को लेकर दिलचस्प मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. अपनी पसंद के उम्मीदवारों को टिकट दिलाने के लिए समर्थक नेताओं ने कड़ी मशक्कत की. अब बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बड़े नेता महापौर उम्मीदवारों का नामांकन कराने साथ जा रहे हैं. भोपाल में महापौर पद को लेकर दिलचस्प मुकाबला है. वहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.


भोपाल में महापौर पद के उम्मीदवार 


भोपाल महापौर के लिए बीजेपी से मालती राय (Malti Rai) और कांग्रेस से विभा पटेल (Vibha Patel) मैदान में हैं. दोनों उम्मीदवार आज यानी शुक्रवार को मुहूर्त के अनुसार नामांकन (Nomination) दाखिल करेंगी. दोनों ही कद्दावर नेता शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ अपने-अपने महापौर उम्मीदवारों के नामांकन में शामिल होंगे.


रोड शो के बाद बीजेपी उम्मीदवार का भरा जाएगा पर्चा


बीजेपी महापौर प्रत्याशी मालती राय के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) भी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में शहर के पीर गेट इलाके से रोड शो शुरू होगा. इसके बाद रोड शो विभिन्न इलाकों से होते हुए भोपाल के कलेक्टर कार्यालय पहुंचेगा, जहां बीजेपी उम्मीदवार मालती राय अपना नामांकन दाखिल करेंगी. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और भोपाल नगर निगम की सीमा में आने वाले तीनों विधायक और तमाम बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. 


यह भी पढ़ें- MP Nikay Chunav 2022: इंदौर से कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी संजय शुक्ला हैं अरबपति, संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे होश


ट्रैफिक को किया गया है डायवर्ट


इसके बाद बीजेपी महापौर प्रत्याशी मालती राय के पक्ष में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल शहर में आज भ्रमण करेंगे, जिसे लेकर पुलिस प्रशासन ने शहर के कई इलाकों के ट्रैफिक को डायवर्ट किया है. लालघाटी जाने वाले वाहन संजय तरण पुष्कर ईदगाह हिल्स वीआईपी गेस्ट हाउस से आवागमन कर सकेंगे. लालघाटी से भोपाल टॉकीज आने-जाने के लिए भी इसी रास्ते का इस्तेमाल किया जाएगा. इसी लालघाटी चौराहा से दोबारा तलैया जहांगीराबाद आने वाले वाहन वीआईपी रोड का इस्तेमाल कर सकेंगे.


यह भी पढ़ें- Jhabua News: झाबुआ में निर्विरोध चुनी गई 'अनपढ़ पंचायत', लगातार चौथी बार सरपंच बनी महिला