Narottam Mishra Attack on Kamal Nath: पूर्व मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के 'घर-घर चलो अभियान' पर गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने तीखा हमला बोला है. मीडिया से चर्चा में डॉक्टर मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ अब अभियान चला कर न जाने कितने नेताओं को घर बैठाएंगे. इससे पहले अरुण यादव जैसे नेताओं को घर बिठा चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कमलनाथ ने कांग्रेस के गुरिये-गुरिये तोड़ दिए, जोड़-जोड़ खोल दिये, हजार टुकड़े कर दिये, कोई यहां गिरा, कोई वहां गिरा.
बुंदलखंड में प्रचार के लिए जाएंगे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
छतरपुर में दलित की बारात रोके जाने की घटना पर बोलते हुए गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. उन्होंने कहा कि संबंधित मामले में बारात नहीं रोकी गई थी. शादी के पहले की रस्म थी, कल बारात निकली और शादी संपन्न हो गई है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती से समर्पण निधि अभियान पर कांग्रेस ने तंज का था.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस को टेरर टैक्स नजर आता है. उन्होंने कहा कि दीनदयाल के शरीर का कण-कण और जीवन का क्षण-क्षण राष्ट्र की आराधना में बीता है. अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के उदय की कल्पना अंत्योदय के माध्यम से दीनदयाल ने की थी. उत्तर प्रदेश चुनाव के पहले चरण में हुई 60 फीसद वोटिंग पर भी उन्होंने टिप्पणी की. डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा पूर्व की तरह बहुमत से सरकार बना रही है. क्या उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करने जाएंगे? पत्रकारों के इस सवाल पर उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड इलाकों में प्रचार के लिए जाऊंगा. प्रचार के लिए जाने का कार्यक्रम तय हो रहा है.