Narottam Mishra on PFI: मध्य प्रदेश के गृहमंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने देशभर में पीएफआई (PFI) पर चल रही छापे की कार्रवाई को उचित ठहराया. साथ ही उन्होंने कहा कि हमें मुसलमान से बैर नहीं है और आतंकियों की खैर भी नहीं है. उन्होंने कहा कि हम तो रहीम और रसखान को मानने वाले हैं. आरएसएस (RSS) चीफ मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के मस्जिद जाने के सवाल पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हम वसुधैव कुटुम्बकम को मानने वाले लोग हैं और किसी धर्म या मजहब के खिलाफ नहीं है.
'राहुल गांधी को पर्याप्त सुरक्षा दी जाएगी'
जबलपुर में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा कि राहुल गांधी को प्रदेश में पर्याप्त सुरक्षा दी जाएगी. राहुल गांधी जब प्रदेश की सीमा में आएं तो उन किसानों को साथ लेकर चलें जिनका दो लाख रुपए का कर्ज माफ हुआ. साथ ही उन बेरोजगारों को साथ लेकर चलें जिन्हें चार हजार रुपए मासिक भत्ता दिया गया.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर कटाक्ष करते हुए डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उन्हें पूरे प्रदेश में चुनाव प्रचार करना चाहिए सिर्फ छिंदवाड़ा ही क्यों? निकाय चुनाव में यहां कांग्रेस पहले ही हार चुकी है इसलिए पूरे प्रदेश में उन्हें जाना चाहिए. डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी सहित सोनिया गांधी पर भी हमला किया कि पूरे कोरोना काल में ये एक भी अस्पताल में नजर नहीं आए. कांग्रेस विचित्र दुविधा में फंसी है और पार्टी चार साल में एक अध्यक्ष नहीं चुन पाई. कार्यकारी अध्यक्ष से काम चलाया जा रहा है.
सइबर क्राइम को बताया चुनौती
राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि आंकड़ों के लिहाज से देश स्तर पर मध्य प्रदेश की बेहतर स्थिति है, लेकिन साइबर क्राइम एक नई चुनौती बनता जा रहा है. उन्होंने ने बताया कि आगामी त्योहारों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं.
Ujjain News: NIA ने देर रात PFI के ठिकाने पर मारा छापा, टेरर फंडिंग से जुड़ा एक आरोपी हिरासत में