Madhya Pradesh News: कभी राजनीति का विषय रहे ऐतिहासिक रामसेतु पर इसी नाम से बनी अक्षय कुमार (Akshay Kumar)  की फ़िल्म की बैकिंग के लिए बीजेपी नेता सामने आने लगे है. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खुलकर 'रामसेतु' फिल्म की तारीफ करते हुए बिना नाम लिए कांग्रेस पर निशाना भी साधा है. उन्होंने कहा कि फिल्म 'रामसेतु' उन सभी लोगों के भ्रम को तोड़ती है, जो भगवान श्रीराम,आदि ग्रंथ रामायण और रामसेतु को काल्पनिक बताने का प्रलाप करते रहते हैं.


अक्षय कुमार ने जताया आभार
फिल्म की तारीफ के लिए अक्षय कुमार ने नरोत्तम मिश्रा का आभार भी व्यक्त किया है. अक्षय कुमार ने अपने ट्वीटर हैंडल से लिखा कि,"धन्यवाद @drnarottammisra. मेरी और #Ramsetu की पूरी टीम की तरफ से आभार"






नरोत्तम मिश्रा ने की फिल्म की तारीफ
वहीं फिल्म देखने के बाद मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सनातन संस्कृति की पूरी दुनिया अनुगामिनी है. इसके लिए अक्षय कुमार और उनकी पूरी टीम का आभार है, जिसने भारतवर्ष की इस गौरवशाली पहचान में 'राम सेतु' के माध्यम से प्रामाणिकता का एक और सशक्त व तार्किक अध्याय जोड़ने का पुनीत और वंदनीय प्रयास किया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अद्भुत और अकल्पनीय फिल्म 'रामसेतु' को देखने का सौभाग्य मिला. मिथकों से परे, वैज्ञानिक और तार्किक आधार पर रामसेतु के ऐतिहासिक निर्माण को प्रतिस्थापित करने वाले इस प्रयास के लिए अभिनेता अक्षय कुमार और फिल्म की पूरी टीम का अभिनंदन है.


फिल्म के बहाने उन्होंने कांग्रेस पर राजनीतिक कटाक्ष भी किया. उन्होंने कहा कि फिल्म 'रामसेतु' उन सभी लोगों के भ्रम को तोड़ती है, जो भगवान श्रीराम,आदि ग्रंथ रामायण और रामसेतु को काल्पनिक बताने का प्रलाप करते रहते हैं.


अक्षय ने निभाया आर्कियोलॉजिस्ट का किरदार
दरअसल अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'राम सेतु' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म के नाम से ही साफ है कि यह फिल्म भगवान राम के नाम के आसपास ही घूमती नजर आएंगी. अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी 'रामसेतु' की तलाश पर आधारित है. अक्षय ने आर्कियोलॉजिस्ट का किरदार निभाया है, जो इस सेतु की तलाश करने निकलता हैं. 



इसे भी पढ़ें:


MP: दमोह में ट्रिपल मर्डर, दलित परिवार के मां-बेटे और पिता की गोली मारकर हत्या, सभी आरोपी फरार