MP Murder News: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक सिरफिरे आशिक ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना गुरुवार (14 दिसम्बर) रात की है,जब युवती जबलपुर में काम करके अपने घर लौट रही थी. पुलिस ने सिरफिरे आशिक को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इलाके में तनाव बना हुआ है. पूरा घटनाक्रम पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुआ है.


नरसिंहपुर के एडिशनल एसपी नागेंद्र पटेरिया के मुताबिक श्रीधाम (गोटेगांव) रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार रात करीब 10 बजे अपने घर लौट रही युवती की युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शिक्षक कॉलोनी गोटेगांव निवासी आरोपी देवेंद्र पिता हरगोविंद पटेल (23 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है.

देवेंद्र पटेल काजल से एकतरफा प्रेम करता था
बताया जाता है कि नया बाजार गोटेगांव निवासी काजल साहू (23 वर्ष) जबलपुर में स्थित एक कैफे में काम करती थी.वह गोटेगांव से जबलपुर के लिए अप डाउन करती थी. शिक्षक कालोनी गोटेगांव निवासी आरोपी देवेंद्र पटेल काजल से एकतरफा प्रेम करता था. उसकी हरकतों से काजल विगत दो वर्ष से परेशान थी. पूर्व में देवेंद्र ने काजल से शादी की बात की तो उसने मना कर दिया .गुरुवार की रात करीब 10 बजे काजल अमरावती एक्सप्रेस से श्रीधाम स्टेशन पहुंची और पैदल घर जा रही थी. रास्ते में देवेंद्र ने उसे रोका और बात करने की कोशिश करने लगा.

गोली लगने की घटना कैमरे में हुई कैद
काजल ने जब बातचीत से मना किया तो अचानक उसने कट्टा निकाल लिया. काजल कुछ समझ पाती उससे पहले ही आरोपी ने उसकी कनपटी पर कट्टा सटाकर गोली चला दी. गोली लगते ही काजल जमीन पर गिर गई और देवेंद्र वहां से भाग निकला.स्थानीय लोग युवती को घायल अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.सारा घटनाक्रम पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया.

साहू समाज ने किया प्रदर्शन
घटना के विरोध में शुक्रवार को साहू समाज ने नगर बंद का आह्वान करते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी आरोपी का घर बुल्डोजर से जमींदोज करने की मांग कर रहे थे पुलिस द्वारा समझाइश देने के बाद वे माने और मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया.


ये बी पढ़ें: MP Wildlife: जंगल का 'किंग' बना मध्य प्रदेश, टाइगर सहित इन जानवरों के स्टेट का मिला दर्जा