National Investigation Agency to open Branch in Bhopal: आतंकी संगठनों की जांच के लिए मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में NIA की ब्रांच (NIA Branch) खुलने जा रही है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने प्रेस से बात करते हुए जानकारी दी. मिली जानकारी के अनुसार जांच एजेंसी का कार्यालय शुरू करने के लिए उपयुक्त जगह की तलाश की जा रही है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज बताया कि जांच एजेंसी सूफा, जेएमबी जैसे आतंकी संगठनों की जांच करेगी.


आतंकी संगठनों की गतिविधियों पर निगरानी रखेगी NIA


मध्यप्रदेश में पिछले कुछ वर्षों के दौरान कई आतंकवादी गतिविधियों का खुलासा हुआ है. प्रदेश सरकार ने जांच का जिम्मा एनआईए के सुपुर्द कर दिया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी प्रदेश की राजधानी से निगरानी करेगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय पहले ही इसके लिए एक एसपी सहित आवश्यक पदों को मंजूरी कर चुका है. नरोत्तम मिश्रा ने एनआईए का कार्यालय के सवाल पर कहा कि प्रदेश में जेएमबी, सोफा जैसे आतंकी संगठनों की निगरानी के लिए एनआईए अपनी ब्रांच खोल रही है.


MP News: पूर्व सीएम कमलनाथ ने की घोषणा, पंचायत चुनाव में ओबीसी को 27 फीसदी टिकट देगी कांग्रेस


मध्यप्रदेश के भोपाल में खुलने जा रहा है ब्रांच-नरोत्तम मिश्रा


कार्यालय की शुरुआत बहुत जल्द हो जाएगी. उन्होंने बताया कि इसकी प्रक्रिया जारी है. गौरतलब है कि कुछ महीने पहले राज्य की पुलिस ने आतंकी संगठन के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस साल मार्च में मध्यप्रदेश की पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन जमातुल मुजाहीदीन बांग्लादेश के चार कथित सदस्यों को भोपाल से पकड़ने का दावा किया था. भोपाल में एनआईए का दफ्तर खुल जाने से माना जा रहा है कि आतंकी संगठनों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सकेगी. 


Pithampur Fire News: पीथमपुर के केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक मजदूर झुलसा