MP News: 12 मार्च को लगेगी साल की पहली नेशनल लोक अदालत, उज्जैन में इन लंबित मामलों का होगा निपटारा
12 मार्च को आयोजित साल की पहली नेशनल लोक अदालत में 10,000 से ज्यादा मामलों का निपटारा होने की उम्मीद है. लंबित मामलों की सुनवाई के लिए पक्षकार ज्यादा से ज्यादा आवेदन दे सकते हैं.
National Lok Adalat 2022: इस साल की पहली 9 नेशनल लोक अदालत 12 मार्च दिन शनिवार को आयोजित की जा रही है. नेशनल लोक अदालत के आयोजन की अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. संभावना जताई जा रही है कि कई जिलों में 10,000 से ज्यादा मामलों का निपटारा होगा. गौरतलब है कि अदालत का बोझ कम करने के लिए लोक अदालत का आयोजन किया जाता है. नेशनल लोक अदालत से पक्षकारों को बड़ा फायदा होनेवाला है. प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधी अश्वाक अहमद खान ने लोगों से अपील की है कि पक्षकार संबंधित न्यायालय में आवेदन देकर नेशनल लोक अदालत में मामलों का निपटारा करा सकते हैं.
नेशनल लोक अदालत से लोग उठाएं फायदा
लोक अदालत में राजीनामा के आधार पर मामले का जल्दी और बिना किसी खर्च के निपटारा होता है. इससे पक्षकारों के बीच में प्रेम और स्नेह बना रहता है. नेशनल लोक अदालत में दीवानी एवं चेक बाउंस से संबंधित मामलों में राशि की नियमानुसार वापसी होती है. इससे पक्षकारों को अतिरिक्त लाभ होता है. अधिक से अधिक पक्षकार इस अवसर का लाभ उठाएं. सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अरविंद कुमार जैन ने बताया कि उज्जैन मुख्यालय एवं तहसील महिदपुर, नागदा, तराना, खाचरौद एवं बड़नगर के न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत आयोजित की जा रही है.
लंबित इन मामलों का किया जाएगा निपटारा
न्यायालय में लंबित एवं वादपूर्व समझौता योग्य आपराधिक, सिविल, पारिवारिक विवाद, घरेलू हिंसा अधिनियम, भरण-पोषण मामले, विद्युत चोरी प्रकरण, चेक बाउंस, बैंक रिकवरी, श्रम मामले, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, भू-अर्जन, नगर निगम के जलकर एवं संपतिकर, बीएसएनएल के प्रकरण से जुड़े केसों का निराकरण किया जायेगा. नेशनल लोक अदालत के जरिए अधिक से अधिक मामलों का निपटारा के लिए विभागों को निर्देशित किया गया है.