MP News: बस दो दिन बाद यानी एक अक्टूबर से मध्यप्रदेश के नेशनल पार्क पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे .प्रदेश के सभी 6 टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क चार महीने के मानसून ब्रेक के बाद फिर खोले जा रहे हैं. लोग एक बार फिर यहां घूमने का लूफ्त उठा सकेंगे.अब पर्यटक पार्क के अंदर यानी कोर एरिया में जाकर करीब से टाइगर्स का दीदार कर सकेंगे. पर्यटकों को टाइगर रिजर्व की सैर करने से पहले ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी,जो 1 महीने पहले खोली जा चुकी है. बुकिंग रोज सुबह 11 बजे से कराई जा सकती है. इसमें पर्यटक दिन और सुबह-शाम की राइड के हिसाब से बुकिंग करा सकते हैं. बुकिंग ट्रेवल एजेंट या एमपी ऑनलाइन से की जा सकती है. आप www.mponline.gov.in पोर्टल पर 'राष्ट्रीय उद्यान' की विण्डो पर क्लिक करेंगे तो ऑनलाइन बुकिंग की साइट खुल जाएगी. बुकिंग कैंसिल होने की सुरत में ऐसी सीटों पर ऑनसाइट बुकिंग पार्क के गेट पर ही हो जाएगी.
6 नेशनल पार्क हैं यहां
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में कान्हा, बांधवगढ़, पन्ना, पेंच, सतपुड़ा और संजय डुबरी नेशनल पार्क हैं, जहां टाइगर सफारी देखने को मिलती है.एक अक्टूबर से पार्क खुलने के बाद दशहरा और दीपावली की छुट्टियों में पर्यटकों ने भारी संख्या में यहां आने की उमीद है. बताया जा रहा है कि सभी 6 टाइगर रिजर्व 10 अक्टूबर तक बुक हो चुके हैं लेकिन दीपावली के आसपास की बुकिंग अभी खाली है. ऐसे में पर्यटक इस दौरान छुट्टियों का मजा भी उठा सकेंगे.
आपको बता दें नेशनल पार्क में टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्रों में घूमने के लिए एक व्यक्ति के टिकट की कीमत 400 रुपए है. वहीं 6 व्यक्तियों के लिए एक जिप्सी का परमिट 2400 रुपए है.बफर क्षेत्र के लिए वाहन सफारी चार्ज 200 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से 1200 रुपए है. खास तारीखों पर दोनों की टिकटों की किमत 600 रुपए प्रति व्यक्ति से अधिक हो जाती है. हालांकि कुछ नेशनल पार्कों में किमत में थोड़ा बहुत अंतर भी है.