Mandsaur News: टिकटॉक पर हुई थी मुलाकात, अब प्यार की खातिर नाज़नीन बनी नैंसी, दीपक संग लिए सात फेरे
टिकटॉक के जरिए शुरू हुई मुलाकात शादी में बदल गई. गुना की रहनेवाली नाज़नीन ने इश्क की खातिर धर्म, स्थान, परिवार सब कुछ छोड़कर दीपक संग सात फेरे लेने मंदसौर आ गई.
![Mandsaur News: टिकटॉक पर हुई थी मुलाकात, अब प्यार की खातिर नाज़नीन बनी नैंसी, दीपक संग लिए सात फेरे MP Nazneen who came from Guna to Mandsaur became nancy goswami to marry Deepak ANN Mandsaur News: टिकटॉक पर हुई थी मुलाकात, अब प्यार की खातिर नाज़नीन बनी नैंसी, दीपक संग लिए सात फेरे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/20/b50ab6e498fe7fdcc079ba7616d2f8961668958710586211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: गुना (Guna) की रहने वाली नाज़नीन पर इश्क का ऐसा रंग चढ़ा कि उसने धर्म, नाम, परिवार सब कुछ छोड़ दिया. नाज़नीन ने मंदसौर (Mandsaur) में दीपक नामक युवक से लव मैरिज (Love Marriage) कर लिया. अब नाज़नीन नैंसी गोस्वामी नाम से जानी जा रही है. दोनों के इश्क की कहानी भी काफी दिलचस्प है. गुना जिले के कुंभराज में रहने वाली नाज़नीन 19 साल की है और नौवीं तक पढ़ाई की है. नाज़नीन की मुलाकात कुंभराज में रहने वाले दीपक गोस्वामी से टिकटॉक (TikTok) के जरिए हुई.
नाज़नीन से नैंसी गोस्वामी बनने की कहानी
दीपक गोस्वामी शॉर्ट वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करता था. नाज़नीन टिकटॉक पर दीपक को लगातार फॉलो कर रही थी. इस दौरान नाज़नीन को दीपक से प्रेम हो गया. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. हालांकि दोनों ही परिवारों को रिश्ता मंजूर नहीं था. इसी बीच 20 मई 2022 को दीपक की शादी तय हो गई, जबकि नाज़नीन के परिवार वाले भी उसका निकाह दूसरी जगह करने वाले थे. इसके पहले ही दीपक और नाज़नीन घर से भाग निकले. घर से भागने के बाद नाज़नीन ने सनातन धर्म अपनाने का फैसला कर लिया. इस बात की जानकारी लगने पर दीपक के परिवार वालों ने सहमति दे दी.
Guna News: आशियाना टूटने के आक्रोश में 5 महिलाओं ने खाया जहर, जिला अस्पताल कराया गया भर्ती
'बिना किसी दबाव में किया धर्म परिवर्तन'
नाज़नीन नैंसी गोस्वामी बनकर दीपक के साथ सात फेरों में बंध चुकी है. नैंसी गोस्वामी ने बताया कि बिना किसी दबाव में धर्म परिवर्तन कर रही है. उसने आगे बताया कि उसने ही दीपक को प्रपोज किया था. इसके बाद दीपक ने शादी के लिए रजामंदी दी. दीपक बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र है. दोनों ही बालिग होने की वजह से हिंदू रीति रिवाज के साथ नव दांपत्य जीवन में बंध गए हैं. दीपक के परिवार वालों ने भी शादी पर रजामंदी जाहिर की है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)