Singrauli News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli) जिले में एनसीएल (NCL) के नवागत अधिकारी ने अपने आवास पर बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. मृतक ने पिछले माह ही एनसीएल जॉइन किया था और सीईटीआई स्थित जूनियर हॉस्टल के कमरे में रह रहा था. उसने आत्महत्या क्यों की इसके कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.
हॉस्टल के कमरे में लगाई फांसी
घटना सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र की है. एनसीएल मुख्यालय के माइनिंग विभाग में बतौर एम टी माइनिंग पद पर तैनात झारखंड निवासी 25 वर्षीय अमित कुमार सोरेन ने जूनियर हॉस्टल सीईटीआई के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी. अगली सुबह जब वहां काम कर रहे लोगों ने उसे आवाज दी तो उसने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद इसकी जानकारी सिक्योरिटी विभाग को दी गई. सिक्योरिटी विभाग ने जब कमरा खोला गया तो उनके होश उड़ गये. सुरक्षाकर्मियों ने अमित को फांसी के फंदे से लटका पाया.
मृतक के पास से नहीं मिला सुसाइड नोट
घटना की सूचना पाकर मोरवा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. यही नहीं, उसका फोन भी लॉक नहीं था. अमित ने आत्महत्या क्यों की पुलिस इसकी जांच में जुट गई है.
मां की अकेली आस-उम्मीद था अमित, नहीं हुई थी शादी
बताया जा रहा है कि अमित अपनी मां की अकेली संतान था. परिवार में अब सिर्फ मां बची है जो जामतड़ा गांव में रहती है. जैसे ही उसकी मां को यह खबर लगी कि उसका बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा, वह अपने सुध बुध खो बैठी. अमित उस अबला का एकमात्र सहारा था लेकिन वह भी उसे अकेला छोड़कर चला गया. फिलहाल पुलिस ने मृतक का शव एनसीएल के मर्चुरी गृह में रखवा दिया है. आज मृतक के परिजन सिंगरौली पहुचेंगे.
यह भी पढ़ें:
Jabalpur: घोटाले के आरोप में फंसे बिशप पीसी सिंह पर कड़ा एक्शन, सभी पदों से हटाया गया