एमपी के नीमच में ग्रामीण बैंक में गोलीबारी कर 71 हजार रुपये की लूट, तीन लोग घायल
MP News: मध्य प्रदेश के नीमच जिले में एक ग्रामीण बैंक में दो लुटेरों ने गोलीबारी की, जिसमें तीन लोग घायल हो गए. लुटेरे 71,000 रुपये लेकर फरार हो गए.
Neemuch Bank Robbery: मध्यप्रदेश के नीमच जिले में बुधवार दोपहर दो लोगों ने एक ग्रामीण बैंक की शाखा के अंदर गोलीबारी कर तीन लोगों को घायल कर दिया और 71,000 रुपये लेकर भाग निकले. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंकित जायसवाल ने बताया कि अपराधी बिना किसी संदेह के सामान्य ग्राहकों की तरह बैंक में घुसे और परिसर के अंदर घुसते ही उनमें से एक ने बंदूक निकालकर गोलीबारी शुरू कर दी.
अधिकारी ने बताया कि घटना में बैंक का एक कर्मचारी और दो महिलाएं घायल हो गईं. उन्होंने बताया कि अफरा-तफरी मचने पर दोनों बदमाश बैंक से 71 हजार रुपये लूटकर भाग निकले.
अधिकारी ने बताया कि अपराध में शामिल लोगों की पहचान के लिए बैंक की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. उन्होंने बताया कि घटना में घायल हुए लोगों की पहचान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जुम्मा बाई और बैंक कर्मचारी बंशीलाल दायमा के रूप में हुई है हालांकि घटना में एक अन्य महिला भी घायल हुई है.
अधिकारी ने बताया कि घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. प्रत्यक्षदर्शी राम प्रहलाद ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए लुटेरों ने बैंक में घुसकर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें मेरी पत्नी समेत तीन लोग घायल हो गए. एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दोनों लुटेरे अपने दोपहिया वाहन से राबड़िया गांव की ओर भाग गए. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-