VIDEO: नीमच बैंक लूट मामले में आरोपी को पकड़ने वेश बदलकर पहुंची पुलिस, दरवाजे पर भिड़ गई मां
Neemuch News: मध्य प्रदेश के नीमच में बैंक डकैती के संदिग्ध सोनू उर्फ कलर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अब गिरफ्तारी के दौरान का वीडियो वायरल हो रहा है.
MP News: नीमच के चीताखेड़ा में हुई बैंक डकैती की वारदात की जांच जारी है. इस बीच संदिग्ध बदमाश को पकड़ने के दौरान नीमच और निंबाहेड़ा पुलिस की कार्रवाई का सीसीटीवी वायरल हो गया. आरोप लग रहे हैं कि पुलिस ने बदमाश को पकड़ने के लिए महिलाओं के साथ अभद्रता की. इस पूरे मामले को लेकर अधिकारियों ने सफाई भी दी है.
नीमच जिले की जीरन थाना क्षेत्र के के चीताखेड़ा में दिन में ग्रामीण बैंक में दो अज्ञात लुटेरों ने फायरिंग कर रुपये लूट लिए थे. इसके बाद से आरोपियों की तलाश करने के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया ने बताया कि पुलिस टीम को विवेचना के दौरान जानकारी प्राप्त हुई थी कि सोनू उर्फ कलर उर्फ कालू पिता भंवर लाल 30 साल निवासी बिसलवास कला, नीमच सम्मिलित हो सकता है.
वेश बदलकर पहुंची नीमच पुलिस की करवाई सीसीटीवी कैमरा में कैद, बैंक डकैती का राज नहीं खुला @abplive @ABPNews pic.twitter.com/vkLgx6lhU5
— vikram Singh jat (@vikramsinghjat7) September 24, 2024
चल रहा है फरार
नवल सिंह सिसोदिया ने आगे कहा कि राजस्थान में उसके नाम दर्जनभर से अधिक हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, झगड़, डकैती, उद्यापन्न, और फिरौती मांगने के प्रकरणों में मामला दर्ज है. वह राजस्थान के 10 से अधिक थानों में फरार चल रहा है. इसकी गिरफ्तारी के लिए राजस्थान पुलिस द्वारा नीमच पुलिस को 02 स्थायी वारंट एवं 01 गिरफ्तारी वारंट तामिली हेतु प्राप्त हुए.
उन्होंने कहा कि इसी बीच सोनू उर्फ कलर उर्फ कालू की उसके घर पर होने की सूचना मिली. निम्बाहेड़ा पुलिस और नीमच पुलिस के सहयोग से सोनू उर्फ कलर को उसके घर से पकड़ा गया. उससे थाना जीरन के बैंक डकैती अपराध के संबंध में पूछताछ की गई.
वेश बदल कर पहुंची थी पुलिस
राजस्थान और नीमच पुलिस वेश बदलकर मौके पर पहुंची थी. पुलिस की पूरी कार्रवाई का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुलिसकर्मी दरवाजा खुलवा कर सोनू की मां को खींचकर बाहर लाते हैं. इसके बाद सोनू को पकड़ कर पुलिस वाहन में बैठाकर ले जाते हैं. पूरे मामले में पुलिस पर महिला के साथ अभद्रता करने का आरोप लग रहा है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने दी सफाई
नीमच की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया ने बताया कि सोनू को पकड़ने के लिए वेश बदलकर पुलिसकर्मी पहुंचे थे. इसमें मध्य प्रदेश और राजस्थान दोनों प्रदेश की पुलिस शामिल थी. सोनू कलर काफी शातिर बदमाश है इसलिए जाल बिछाकर उसे पकड़ा गया. इस दौरान महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार का अभद्र व्यवहार नहीं किया गया.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे में गैंगरेप की तीन वारदातें! जबलपुर, रीवा और सतना में हैवानियत