MP NEET PG Counselling: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मेडिकल स्टूडेंट्स को लेकर एक जरूरी ख़बर है. दरअसल प्रदेश में नीट पीजी काउंसिलिंग (NEET PG Counselling) का दूसरा राउंड 21 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. नीट पीजी स्टेट लेवल काउंसिलिंग का पहला चरण समाप्त हो चुका है. पहले चरण में जिन अभ्यर्थियों को सीट अलॉट हो चुकी है, वे 19 फरवरी शाम 6 बजे तक सीट छोड़ कर दूसरे चरण में शामिल हो सकते हैं. मध्य प्रदेश चिकित्सा शिक्षा के तय की गई समय-सीमा में सीट छोड़ने पर अभ्यर्थी को किसी तरह का फाइन नहीं देना होगा.


वहीं अगर अभ्यर्थी समय-सीमा के बाद त्याग पत्र देते हैं, तो सरकारी कॉलेज के लिए 30 लाख और निजी कॉलेज के छात्रों को पूरी फीस देनी होगी. चिकित्सा शिक्षा के डायरेक्टर ने इस संबंध में वेबसाइट पर स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.


दूसरे राउंड की खास बातें...



  • 21 फरवरी 2022 को सीटों का ब्योरा आएगा

  • 21 से 23 फरवरी 2022 तक च्वाइस फिलिंग और सीट लॉक कर सकेंगे

  • 26 फरवरी 2022 को सीट अलॉटमेंट होगा

  • 27 फरवरी से 2 मार्च 2022 तक कॉलेज स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया चलेगी

  • 27 फरवरी से 2 मार्च तक कैंडिडेट मॉप-अप राउंड के लिए अपग्रेडेशन का विकल्प ले सकते हैं

  • नए छात्र मॉप-अप राउंड में हिस्सा ले सकेंगे

  • ऐसे छात्र जिन्होंने पहले और दूसरे चरण में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया, उन्हें भी मिलेगा मौका

  • ऐसे छात्र मॉप-अप राउंड में शामिल होने के लिए 27 फरवरी से फ्रेश रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं

  • जो छात्र पहले से रजिस्टर्ड हैं, उनको रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है


ये भी पढ़ें-


MP News: कांग्रेस ने रीवा में निकाली जनाक्रोश रैली, कमलनाथ बोले- PM की दाढ़ी बढ़ती है तो पेट्रोल के दाम बढ़ जाते हैं


MP News: कलेक्टर ने बचाया आदिवासी बच्चों का भविष्य! स्पेशल परमिशन लेकर स्टूडेंट्स को 10वीं बोर्ड परीक्षा में कराया शामिल