MP New Announcement: सीएम शिवराज ने नल-जल, आवास, स्कूल भवन समेत कई निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज हर घर नल-जल, आवास और स्कूल भवन समेत कई निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया. यहां जानें पूरी डिटेल.
![MP New Announcement: सीएम शिवराज ने नल-जल, आवास, स्कूल भवन समेत कई निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण MP New Announcement Shivraj singh chauhan inaugurated construction works worth 29 crore 72 lakh, details here ANN MP New Announcement: सीएम शिवराज ने नल-जल, आवास, स्कूल भवन समेत कई निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/28/be5f114654415a4cb4a19384f22ef72f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP New Announcement: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 1,200 करोड़ रुपये लागत से राजगढ़ जिले के हर घर तक नल से जल पहुंचाने के लिये तेजी से काम किया जा रहा है और मार्च तक पांच में से तीन योजनाओं का काम पूरा भी हो जाएगा. मुख्यमंत्री शुक्रवार को राजगढ़ जिले की खिलचीपुर तहसील के ग्राम पिपलिया कला में हितग्राही सम्मेलन में 29 करोड़ 72 लाख 75 हज़ार रुपये के सात निर्माण कार्यों के लोकार्पण के बाद सभा को सम्बोधित कर रहे थे. सांसद रोडमल नागर भी इस अवसर पर उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री ने कुंडलियां डेम की राइट विंग का काम भी शीघ्र करवाये जाने के निर्देश दिए. जिससे पूरे क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो जाये. उन्होंने कहा कि राजगढ़ में प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना के नवीन सर्वे के बाद एक लाख नवीन आवास चरणबद्ध रूप से स्वीकृत किये जायेंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सरकार गरीबों के लिए समर्पित है और मुख्यमंत्री भू-अधिकार आवासीय योजना के तहत ऐसे परिवार जो एक ही घर में एक से अधिक रह रहे हैं. उन्हें भी आवासीय भूमि का मालिक बनाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना का कार्ड हर गरीब को देने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए. उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि पिछले साल की फसल बीमा की राशि अगले महीने से मिलने लगेगी.
उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ हर पात्र किसानों को सुनिश्चित किया जाए. मुख्यमंत्री ने पिपलिया कलां में हायर सेकंडरी भवन बनाने की घोषणा भी की इससे पहले मुख्यमंत्री चौहान ने आजीविका समूह खिलचीपुर और महिला स्वसहायता समूह के उत्पादित सामग्रियों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. मुख्यमंत्री का राजगढ़ की परंपरा अनुसार साफा पहनाकर सम्मान किया गया. मुख्यमंत्री ने यहां लाडली लक्ष्मी कन्याओं का पूजन भी किया.
इसे भी पढ़ें :
MP के सीएम Shivraj Singh बोले- राज्य में कोरोना का पीक गुजर गया, जल्द स्कूल खोलने के दिए संकेत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)