MP New CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने प्रचंड जीत तो दर्ज की थी लेकिन सीएम के नाम को लेकर सस्पेंस बरकरार था. आज यानी सोमवार (11 दिसंबर) को भोपाल में बीजेपी की विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में मोहन यादव के नाम पर मुहर लग गई है. इस मुहर के साथ ही मोहन यादव मध्य प्रदेश के अगले सीएम बन चुके हैं यानी उनके सिर पर सीएम का ताज सज चुका है. मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं. वह प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सरकार में शिक्षा मंत्री रहे हैं. उन्होंने लगातार तीसरी बार विधायकी का चुनाव जीता है. 


230 सदस्यीय सीटों पर बीजेपी के 163 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस 66 सीटों पर सिमट गई है. तो वहीं एक सीट भारत आदिवासी पार्टी के खाते में गई है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे तीन दिसंबर को आ गए थे, लेकिन सीएम पद को लेकर सस्पेंस बरकरार था. इस दौरान सीएम पद को लेकर कई उम्मीदवारों ने दिल्ली का भी रुख किया था और गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. लेकिन लगभग एक हफ्ते के बाद मध्य प्रदेश को अपना नया सीएम मोहन यादव के रूप में मिल चुका है.


इस विधायक को मिला सीएम का ताज 


मोहन यादव मध्य प्रदेश में बीजेपी का बड़ा ओबीसी चेहरा हैं. उनके नाम की घोषणा संभवतः 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए की गई है. मोहन यादव की शैक्षणिक योग्यता पीएचडी है. 58 वर्षीय मोहन यादव का राजनीतिक करियर एक तरह से 1984 में शुरू हुआ जब उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को ज्वाइन किया. वह आरएसएस के भी सदस्य हैं. उन्होंने 2013 में उज्जैन दक्षिण से चुनाव लड़ा था और लगातार तीसरे चुनाव में यहां से विधायक निर्वाचित हुए हैं. इस बार उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी चेतन प्रेम नारायण यादव को 12941 वोटों से हराया था. मोहन यादव को 95699 वोट मिले थे. 


संघर्ष भरा रहा जीवन 


मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी इसके बाद उन्होंने भारतीय जनता युवा मोर्चा में कदम रखा उज्जैन से तीन बार विधायक चुने गए मोहन यादव ने हर बार बीजेपी को जीत दिलवाई. उज्जैन दक्षिण के विधायक और शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रहे मोहन यादव को मुख्यमंत्री बना दिया गया हैं. मोहन यादव का जीवन काफी संघर्ष से भरा रहा. उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में उसे समय कदम रखा, जब उज्जैन में एनएसयूआई का डंका बजता था. मोहन यादव ने अपने छात्र जीवन में कांग्रेस के दबंग छात्र नेताओं को हराकर जीत दर्ज करवाई. इसके बाद मोहन यादव लगातार जीतते चले गए.


मोहन यादव ने आज तक छात्र राजनीति से लेकर विधायक चुने जाने तक एक भी चुनाव नहीं हारा. मोहन यादव ने उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से तीन बार दर्ज जीत दर्ज कराई पहली बार उन्होंने जयसिंह दरबार को चुनाव हार दूसरी बार राजेंद्र वशिष्ठ को तीसरी बार चेतन यादव को. उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट पर हमेशा पूरे मध्य प्रदेश की नजर रही है. उज्जैन दक्षिण के विधायक मोहन यादव को पिछली सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री बनाया गया था. इस बार संगठन की ओर से बड़ी जिम्मेदारी मिलने की बात जरूर सुनी जा रही थी मगर इतनी बड़ी जिम्मेदारी की उम्मीद शायद नए मुख्यमंत्री मोहन यादव को भी नहीं थी.


ये भी पढ़ें: Mohan Yadav: मोहन यादव को CM चुने जाने पर शिवराज सिंह चौहान बोले- 'मुझे विश्वास है कि...'