MP Election Results 2023: मध्य प्रदेश में बीजेपी का कमल खिल चुका है लेकिन प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसको लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. ऐसे में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद, बीजेपी पार्टी के कई दिग्गज नेता मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं. इसको लेकर प्रदेश के नेता दिल्ली की रुख कर रहे हैं और गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पीएम मोदी से मुलाकात कर रहे हैं. 


मध्य प्रदेश में परिणाम के सात दिन बाद भी सीएम पद को लेकर सस्पेंस को देखते हुए केंद्र ने तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं. ये पर्यवेक्षक मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायकों से चर्चा करेंगे. मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक जिस नेता को समर्थन करेंगे अब उसी को प्रदेश का अगला सीएम बनाया जाएगा. हालांकि प्रदेश में सीएम पद को लेकर हलचल थमने का नाम नहीं ले रही है. मध्य प्रदेश में सीएम के पद पर सस्पेंस के बीच केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने 4 दिसंबर को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. जिसके बाद प्रदेश में सीएम पद को लेकर चर्चाएं गर्म हो गई थी. 


इन नेताओं ने की अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात


मध्य प्रदेश में सीएम पद को लेकर उलझे मसले के बीच मध्य प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने 5 दिसंबर को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रभारी भूपेंद्र यादव से मुलाकात की थी. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कई सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा था. 6 दिसंबर को बीजेपी के एमपी से जीते सभी सांसद पीएम मोदी से मिले और सांसद पद से इस्तीफा दिया. 


मध्य प्रदेश में अभी सीएम को लेकर सस्पेंस बरकरार है तो वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान मिशन 29 पर निकल चुके हैं. छिंदवाड़े जिले के सभी सात सीटों पर बीजेपी को हार मिली थी. मध्य प्रदेश में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भी बीजेपी ने कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ के किला को भेद नहीं पाई. छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ कहलाता है. यहां विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को क्लीन स्वीप कर दिया और बीजेपी का कमल कमलनाथ के गढ़ में नहीं खिल पाया. इसको ध्यान में रखते हुए शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा पहुंचे. क्योंकि लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में सीएम शिवराज लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लग गए हैं और मध्य प्रदेश के सभी 29 सीटों को शानदार प्रदर्शन करने के लिए कमर कस चुके हैं. 


एमपी का सीएम कौन?


सीएम के नाम का ऐलान होने से पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद पटेल की मुलाकात ने मध्य प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा दिया. तो वहीं सीएम सस्पेंस के बीच प्रहलाद पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की है. एमपी में सीएम पद को लेकर उलझे मसले को सुलझाने के लिए 8 दिसंबर को बीजेपी ने मनोहर लाल खट्टर, के लक्ष्मण और आशा लाकड़ा को केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाया है. बता दे कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार 11 दिसंबर को शाम चार बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम का एलान किया जाएगा.


बता दें कि पांच राज्यों में हुए चुनावों में से बीजेपी ने तीन राज्यों में प्रचंड बहुमत से सत्ता में वापसी कर ली है. लेकिन तीन में से दो राज्यों में अभी भी सीएम के नाम को लेकर परिणाम साफ नहीं हैं. मध्य प्रदेश और राजस्थान में सीएम फेस को लेकर चर्चा लगातार जारी है, तो इस बीच कई नेता लगातार कोशिश करने में लगे हुए हैं कि उनको सीएम की कुर्सी मिल जाए. तो वहीं छत्तीसगढ़ में करीब एक सप्ताह के बाद सीएम के नाम पर मुहर लग गया है. छत्तीसगढ़ में आज विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें विष्णु देव साय को छत्तीसगढ़ के अगले सीएम के तौर पर चुना गया है. विष्णु देव साय केंद्र में पहले मंत्री भी रह चुके हैं और ऐसे में अब देखना होगा कि मध्य प्रदेश और राजस्थान का अगला सीएम कौन होगा.  


ये भी पढ़ें: MP Elections 2023: सीएम के नाम के एलान से पहले शिवराज सिंह चौहान से मिले कैलाश विजयवर्गीय, अटकलों का बाजार गर्म