Jabalpur Train News: यात्रियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए जबलपुर से चलने वाली दो यात्री गाड़ियों में दो अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है. जबलपुर से रीवा के बीच चलने वाली शटल एक्सप्रेस एवं भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से जबलपुर के अधारताल स्टेशन तक चलने वाली इंटरसिटी ट्रेन में दो सामान्य श्रेणी के कोच स्थाई रूप से बढ़ाये जा रहे है. इससे वापसी यात्रा सहित 320 यात्रियों के लिए सुविधा उपलब्ध होगी.


सीपीआरओ राहुल जयपुरियार ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को अच्छी सुविधाएं देने के प्रयास किये जा रहे है. पश्चिम मध्य रेल द्वारा अत्यधिक प्रतीक्षा सूची को देखते हुए हमेशा ही ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाते रहे हैं. फिलहाल पश्चिम मध्य रेल से प्रारंभ एवं टर्मिनेट होने वाली दो ट्रेनों में स्थाई रूप से कोच बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.  


ये है गाड़ियों की विस्तृत जानकारी
 
1. गाड़ी संख्या 11705/11706 जबलपुर-रीवा-जबलपुर शटल एक्सप्रेस ट्रेन
 
गाड़ी संख्या 11705 जबलपुर से रीवा शटल एक्सप्रेस ट्रेन में जबलपुर स्टेशन से 5 दिसंबर और वापसी में गाड़ी संख्या 11706 रीवा से जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन में रीवा स्टेशन से 5 दिसंबर से 2 सामान्य श्रेणी का कोच स्थाई रूप से बढ़ाया जा रहा है.


2. गाड़ी संख्या 22187/22188 रानी कमलापति-अधारताल-रानी कमलापति इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन


गाड़ी संख्या 22187 रानी कमलापति से अधारताल इंटरसिटी ट्रेन में रानी कमलापति स्टेशन से 5 दिसंबर और वापसी में गाड़ी संख्या 22188  अधारताल से रानी कमलापति इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में अधारताल स्टेशन से 6 दिसंबर से 2 सामान्य श्रेणी का कोच स्थाई रूप से बढ़ाया जा रहा है.
 
रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करें.


यह भी पढ़ें-


कितने आदमी थे? जब 'गब्बर' की मदद से पुलिस ने बैंक चोरी का प्रयास कर रहे चोरों को पकड़ा


Omicron Variant: उड़ानें बंद होने से साउथ अफ्रिका में फंसा इंदौर का बैडमिंटन खिलाड़ी, परिजनों ने लगाई सरकार से गुहार