MP New Excise Policy: नई शराब नीति पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, याद दिलाया उमा भारती का ये बयान
MP New Liquor Policy: मध्य प्रदेश की नई शराब नीति (New Liquor Policy) पर राजनीति शुरू हो गई है. जबलपुर में पूर्व वित्त मंत्री और विधायक तरुण भनोट (MLA Tarun Bhanot) ने निशाना साधा.
MP New Liquor Policy: मध्य प्रदेश की नई शराब नीति (New Liquor Policy) पर राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस (Congress) ने सरकार से सस्ती शराब बिकवाने के फैसले पर सवाल उठाया है. आपको बता दें कि नई शराब नीति में शराब के दाम 20 प्रतिशत तक घटाने की बात कही गई है. इसके साथ होम बार लायसेंस देने का निर्णय भी लिया गया है.
जबलपुर में पूर्व वित्त मंत्री और विधायक तरुण भनोट (MLA Tarun Bhanot) ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने अब मन बना लिया है कि प्रदेश के घर घर में शराब बिक्री होगी और इसीलिए नई शराब नीति लागू की जा रही है. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, मार्किट सभी जगह शराब बेचने का प्रावधान किया गया है.
नई शराब नीति पर कांग्रेस ने किया उमा भारती को याद
तरुण भनोट ने भाजपा की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के बयानों को याद दिलाया है. उमा भारती ने सूबे में पूर्ण शराबबंदी (Complete Liquor Ban) की मांग उठाई थी. भनोट ने पूछा कि शराब की नई नीति बनाने से पहले क्या सरकार ने उमा भारती से चर्चा की है?
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार ने मंगलवार को नई शराब नीति की मंजूरी दे दी. तरुण भनोत ने आरोप लगाया कि सरकार जनता का खून चूसने वाली नीतियां बना रही है. सरकार को राजस्व बढ़ाने के लिए नीतियां जरूर बनानी चाहिए मगर जनता पर बोझ न पड़े. मध्य प्रदेश सरकार पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम घटाने की बजाय शराब पर दाम घटा रही है. सरकार नई नीति लाकर प्रदेश में शराब की बिक्री को बढ़ावा देना चाह रही है.
35 महिलाओं को शादी का झांसा देकर इस जालसाज ने किया कांड, जानें पूरा षड्यंत्र
Goa Election: Congress के साथ बातचीत फेल, गोवा में साथ विधानसभा चुनाव लड़ेंगी NCP-Shivsena