Sehore News: पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh ) ने केन्द्र और राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज डीजल मंहगा, रसोई गैस मंहगी, सब्जी मंहगी और खाद मिल नहीं रहा और उन्हें शराब की पड़ी है. लोग अवैध शराब से मरते हैं और सरकार सचेत हो जाती है. फिर दूसरे दिन से अवैध शराब और उसका वितरण शुरू हो जाता है. उन्होंने कहा, "मेरा ये खुलकर आरोप है कि हर जिले से 50 लाख से 1 करोड़ की चंदा वसूली अवैध शराब बनाने वालों को पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग को देना पड़ता है और ये राशि बंटती है मामू से लेकर श्यामू तक."


कांग्रेस के महासदस्यता अभियान कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि आरएसएस ने आज तक ना कोई आन्दोलन किया, ना प्रदर्शन किया और ना ही कोई रैली निकाली, वो सिर्फ कानाफूसी से ही लोगों को गुमराह करती है और ऐसा आज से नहीं जब से उनका संगठन 1925 से बना तब से वो ये ही कर रही है. ये लोग सिर्फ कानाफूसी पर राजनीति करते आए हैं. क्योंकि कांग्रेसी भी उनकी बात पर मुंडी हिला देते हैं. लेकिन अब मुंडी हिलानी बंद करो और मुकाबला करना शुरू करो. अगर मुंडी हिलानी है तो दूसरी पार्टी पकड़ो.  


बीजेपी के लोगों से मैंने राजनैतिक संबंध नहीं हैं


उन्होंने आगे कहा कि वो हमारी विचार धारा के खिलाफ हैं. हम उनके साथ क्यों रहें. मेरे भाजपा के कई लोगों से पारिवारिक संबंध हैं, आरएसएस के लोगों से भी संबंध हैं, लेकिन राजनैतिक संबंध ना कभी रहा है और ना कभी रहेगा. मेरे परिवारजन भी भाजपा में गए तो मैंने उन्हें चुनाव हराने का पूरा प्रयास किया है.


अध्यक्ष और पदाधिकारियों से किया ये सवाल


कार्यक्रम के दौरान दिग्विजय सिंह जिला कांग्रेस कमेटी सीहोर के अध्यक्ष बलवीर सिंह तोमर एवं पदाधिकारियों पर काफी नाराज हुए मंच से ही उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि देश में भाजपा सरकार के दौरान मंहगाई बढ़ी, खाद की कमी है, भ्रष्टाचार चरम पर है, बढ़े हुए बिजली के बिल आ रहे हैं, इन मुददों को आप लोग जनता के सामने क्यों नहीं ले जाते, लड़ाई क्यों नहीं करते. आप लोग आन्दोलन करने की तारीख दो मैं आपके साथ आऊंगा. उन्होंने कहा कि संघर्ष करना वाला ही कांग्रेस में रह सकता है.


ये भी पढ़ें-


Chhattisgarh: तीन आंखों के साथ जन्मी बछिया की मौत, किसान परिवार ने कहा- 'कुछ दिनों के लिए घर आए थे भगवान'


Punjab Election: भगवंत मान ने कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल पर बोला हमला, पंजाब की खराब हालत के लिए जिम्मेदार ठहराया