MP News: जबलपुर में गरीबों के राशन पर डाका डालना पड़ा महंगा, 5 दुकानदारों के खिलाफ FIR दर्ज
Jabalpur News: जबलपुर में गरीबों के राशन का घोटाला करने वाले दुकानदार बुरी तरह फंस गए हैं. कलेक्टर की हिदायत पर पुलिस थाने में आरोपी राशन दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज की गई है.
Jabalpur News: जबलपुर में गरीबों के राशन का घोटाला करने वाले पांच दुकानदारों के खिलाफ सख्त करवाई की गई है. कलेक्टर की हिदायत पर पुलिस थाने में आरोपी राशन दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज की गई है. राशन की दुकानों में गड़बड़ी करने वाले विक्रेताओं के खिलाफ खाद्य विभाग ने जांच भी शुरू कर दी है. जिले की पनागर तहसील अंतर्गत आने वाले पांच राशन की दुकान संचालकों के खिलाफ खाद्य विभाग की तरफ से पनागर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. दरअसल गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर जिला आपूर्ति नियंत्रक ने एक टीम गठित की.
राशन की दुकानों के स्टॉक में भारी अंतर
टीम ने पनागर तहसील के अंतर्गत आने वाली छत्तरपुर, कुशनेर,महंगाव और मंझगंवा की उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान राशन की दुकानों में गेहूं, चावल, शक्कर, नमक और केरोसिन के स्टॉक में भारी अंतर पाया गया. हालांकि एक उचित मूल्य की दुकान के निरीक्षण में पाया गया कि पीएसओ मशीन से उपभोक्ताओं की उंगलियों के निशान लेने के बावजूद मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का खाद्यान्न नहीं बांटा गया था.
5 राशन दुकानदारों के खिलाफ FIR दर्ज
इस गोलमाल का मामला उजागर होने के बाद खाद्य विभाग की टीम ने पनागर थाना में चार राशन दुकान संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई जबकि एक एफआईआर खमरिया थाना में दर्ज कराई गई है. इसके साथ ही स्टॉक के सत्यापन के दौरान खाद्यान्न की मात्रा कम पाए जाने की वजह से मझगांव की उचित मूल्य की दुकान के विक्रेता पर 22 हजार,कुशनेर की उचित मूल्य की दुकान के विक्रेता पर 14 हजार और मंझगवा की उचित मूल्य की दुकान के विक्रेता पर 30 हजार का जुर्माना भी लगाया गया.
ये भी पढ़ें
Uttarakhand News: साल 2018 में शहीद हुए सैनिक की पत्नी ज्योति नैनवाल बनीं सेना में लेफ्टिनेंट