Uma Bharti on MP New Liquor Policy: मध्य प्रदेश की नई शराब नीति (MP new excise policy 2023) से पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) गदगद हैं. उन्होंने ट्वीट करके इसके लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की है. उमा भारती ने कहा, "मेरे बड़े भाई ने व्यक्तिगत तौर पर मुझे परम संतोष एवं गौरव प्रदान किया है." वहीं, राजनीतिक जानकार कह रहे हैं कि नई शराब नीति के मसौदे को देख कर लग रहा है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान पूर्व मंत्री उमा भारती की शराबबंदी की मुहिम के दबाव में हैं.
'शराब छोड़ो, दूध पियो' अभियान को और तेज करेंगी उमा
बीजेपी नेता उमा भारती ने शराब नीति में बड़ा परिवर्तन करवाने के बाद अब 'शराब छोड़ो दूध पियो' अभियान को और तेज करने की बात भी कही है. वहीं, ब्यूरोक्रैट्स सरकार की नई नीति के मसौदे से बेहद नाराज हैं. कहा जा रहा है कि सरकार को इस साल शराब ठेके देने में पसीना आ जाएगा. आइए जानते हैं कि रविवार को शिवराज कैबिनेट की ओर से अनुमोदित मध्य प्रदेश की नई शराब नीति पर उमा भारती ने ट्विटर पर क्या प्रतिक्रिया दी है. अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए उमा भारती ने सोमवार को एक के बाद एक 10 ट्वीट किए हैं.
उमा भारती ने ये कहा-
1. मध्य प्रदेश मंत्रिपरिषद की कल सायंकाल हुई बैठक में हमारी सरकार की ओर से घोषित की गई शराब नीति एक ऐतिहासिक एवं क्रांतिकारी निर्णय है, इसके लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी का मध्य प्रदेश के सभी नागरिकों खासकर के महिलाओं की तरफ से अभिनंदन.
2. शराब की दुकान के सामने बैठकर शराब पीने पर पूर्णतया प्रतिबंध
3. पूरे प्रदेश के अहाते बंद करने का निर्णय एवं शराब पीकर वाहन चलाने पर सजा के प्रावधान, इस नीति के वह विशेष अंग हैं जो शराब नीति के लिए मध्य प्रदेश को मॉडल स्टेट बना रहे हैं.
4. शिवराज सिंह जी ने अपनी सरकार के इरादे स्पष्ट कर दिए कि जनहित हमारे लिए सर्वोपरि है.
5. इस शराब नीति का यह बिंदु बहुत महत्वपूर्ण है कि जिन शराब की दुकानों के लिए भारी जन विरोध हुआ है, उनकी नीलामी ही नहीं होगी.
6. इसलिए जब नई शराब नीति का क्रियान्वयन होगा तो सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को और पुलिस एवं प्रशासन को बहुत सजग रहना होगा.
7. मुख्यमंत्री जी ने अपनी वचनबद्धता पूरी की, अब आपको अपना कर्तव्य पूरा करना है.
8. इस शराब नीति से मेरे बड़े भाई ने व्यक्तिगत तौर पर मुझे परम संतोष एवं गौरव प्रदान किया है.
9. मुझे विश्वास है कि शिवराज जी द्वारा घोषित की गई नई शराब नीति अन्य राज्यों के लिए भी मॉडल नीति बन जाएगी.
10. मध्य प्रदेश पहले से ही गौ वंश पर आधारित ऑर्गेनिक खेती में बहुत आगे बढ़ चुका है 'शराब छोड़ो दूध पियो' अभियान को हम और सशक्त करके सरकार का सहयोग करेंगे.
'अगले वित्तीय वर्ष से सरकार को खुद ही चलाने पड़ेंगे सारे ठेके'
कहा जा रहा है कि सरकार ने उमा भारती के दबाव में जो नई आबकारी नीति तैयार की है, उसे लेकर राज्य के प्रमुख ब्यूरोक्रैट्स और शराब ठेकेदारों में चिंता है. आबकारी विभाग के सूत्रों का कहना है कि करेंट ईयर (2022-2023) में राज्य के 90% से ज्यादा शराब ठेके घाटे में चल रहे हैं. अब 2023-2024 की पॉलिसी में अहाते बंद करने से उनके तीस पर्सेंट के रेवेन्यू पर सीधा असर होने वाला है.
इसके साथ ही सरकार ने 10 परसेंट प्रीमियम बढ़ाने का भी निर्णय लिया है. कहा जा रहा है कि इन परिस्थितियों में ठेकेदार अप्रैल 2023 से नए शराब ठेके लेने में रुचि नहीं दिखाएंगे. नई शराब नीति आने के कुछ घंटे बाद ही अनुमान लगाया जाने लगा है कि अप्रैल 2023 के बाद अधिकांश शराब ठेके सरकार को खुद चलाने पड़ेंगे.
ये भी पढ़ें : -MP Politics: नई शराब नीति से गदगद हैं Ex CM उमा भारती, CM शिवराज सिंह चौहान के लिए कही ये विशेष बात