MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है. वहीं 230 विधानसभा सीटों वाली मध्य प्रदेश विधानसभा में बीजेपी ने 163 सीटों को अपने नाम किया है. अब मध्य प्रदेश विधानसभा में इस बार चुन कर आये नए सदस्यों की शिक्षा का स्तर और संपत्ति का ब्यौरा सामने आया है. जिसमें कई विधायक करोड़पति और कई विधायक पीएचडी धारक हैं. आइए जानते हैं क्या है इस बार विधानसभा सदस्यों का लेखा-जोखा.


एमपी में कुल 230 विजयी विधायकों में से 187 करोड़पति विधायक 


अमीर विधायकों की बात करें तो बीजेपी के 81% और कांग्रेस के 89% एमएलए करोड़पति हैं. कुल 230 विजयी विधायकों में से 187 एमएलए करोड़पति हैं. बीजेपी के 163 एमएलए में से 144 एमएलए और कांग्रेस के 66 उम्मीदवार में से 61 करोड़पति श्रेणी में आते हैं. इनमें से 102 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनके पास 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति है.


बीजेपी के चेतन्य कश्यप सबसे अधिक संपत्ति वाले विधायक


वहीं 71 के पास 2 करोड़ से लेकर 5 करोड़ तक संपत्ति है. इस बार 50 लाख से 2 करोड़ की संपत्ति रखने वाले MLA की संख्या 48 है. जबकि केवल 9 उम्मीदवारों की संपत्ति 5 लाख से कम है. सबसे अधिक संपत्ति वाले विधायक रतलाम शहर से बीजेपी के चेतन्य कश्यप और उनके बाद बीजेपी विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक और छिंदवाड़ा से कमलनाथ हैं.


विधानसभा में इस बार 70 पीएचडी धारक हैं, इनमें 30.43% विधायक पीजी, 18.7% 12वीं पास, 6.09% 10वीं पास हैं. वही कुल 230 विधायकों में से 70 के पास स्नातकोत्तर डिग्री है. 7 विधायकों के पास डॉक्टरेट की डिग्री है और 3 ने डिप्लोमा पूरा किया है. वहीं केवल 2 माननीय साक्षर हैं. 2 माननीय 5वीं पास हैं तो 5 माननीय ने 8वीं कक्षा तक पढ़ाई की है. इनके अलावा 14 विधायकों के पास 10वीं कक्षा की योग्यता है. जानकारी के मुताबिक इनमें से 43 ने 12वीं कक्षा पास की है. वहीं 49 विधायक स्नातक और 35 विधायक स्नातक पेशेवर हैं. 


बीजेपी के विधायको का शिक्षा स्तर


शिक्षा के स्तर पर बात करें तो भाजपा के 163 उम्मीदवारों में से 1 विधायक साक्षर हैं. 2 विधायकों ने 5वीं कक्षा पास की है. 4 विधायकों ने 8वीं पास की है. वहीं 10 ने 10वीं कक्षा तक पढाई की है. इनमें 31 ने 12वीं कक्षा की शिक्षा प्राप्त की है. 38 विधायक स्नातक, 24 विधायक स्नातक पेशेवर हैं, वहीं 47 विधायकों के पास स्नातकोत्तर डिग्री है. इसके अलावा 4 के पास डॉक्टरेट है और 2 ने डिप्लोमा पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है.


कांग्रेस के माननीय का शिक्षा स्तर


दूसरी ओर, कांग्रेस के 66 विजयी उम्मीदवारों में से 1 साक्षर है. 1 ने 8वीं कक्षा की शिक्षा प्राप्त की है. 4 विधायकों ने 10वीं कक्षा पूरी की है. 12 विधायकों ने 12वीं कक्षा पास की है. वहीं 11 विधायक स्नातक हैं. 10 विध्याक स्नातक पेशेवर, 23 विधायक के पास स्नातकोत्तर डिग्री और 3 विधायकों के पास डॉक्टरेट है. वहीं 1 विधायक ने डिप्लोमा पूरा कर लिया है. इसके अतिरिक्त भारतीय आदिवासी पार्टी के कमलेश डोडियार स्नातक पेशेवर हैं. श्योपुर से कांग्रेस प्रत्याशी बाबू जंडेल और निवाड़ी से भाजपा प्रत्याशी अनिल जैन हैं ये दो विजयी उम्मीदवार सिर्फ साक्षर हैं. दूसरी ओर, मुंगावली से भाजपा उम्मीदवार ब्रजेंद्र सिंह यादव और रतलाम ग्रामीण से मथुरा लाल डामर केवल 5वीं कक्षा तक पढ़े हुए हैं.


पीएचडी धारक विधायक


डॉक्टरेट की उपाधि हासिल करने वाले विजेता विधायकों में ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सतीश सिकरवार, हरदा से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. राम किशोर दोगने शामिल हैं. अमरपाटन से डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह, सोनकच्छ से डॉ. राजेश सोनकर, जबलपुर उत्तर से भाजपा विधायक डॉ अभिलाष पांडे, आलोट से डॉ चिंतामणि मालवीय और उज्जैन दक्षिण से डॉ मोहन यादव पीएचडी धारक हैं.


यह भी पढ़ेंः 
Sukhdev Gogamedi Murder: जयपुर में दिखा बंद का असर! बाजारों में पसरा सन्नाटा, लोगों ने टायर जलाकर दिखाया आक्रोश