Railways News: यात्रीगण ध्यान दें! नागपुर-शहडोल के बीच कल से चलेगी नई ट्रेन, यहां जानें पूरा शेड्यूल
Indian Railways: नागपुर-शहडोल के बीच गाड़ी संख्या 11201 नागपुर से शहडोल 8 अक्टूबर 2023 और गाड़ी संख्या 11202 शहडोल से नागपुर 9 अक्टूबर 2023 से नियमित रूप से पटरियों पर दौड़ने लगेगी.
Indian Railways News: इंडियन रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए नागपुर-शहडोल-नागपुर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. इस ट्रेन का औपचारिक उद्घाटन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को किया था. अब 8 अक्टूबर से इस ट्रेन को नियमित रूप से चलाने का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. गाड़ी संख्या 11201 नागपुर से शहडोल 8 अक्टूबर 2023 और गाड़ी संख्या 11202 शहडोल से नागपुर 9 अक्टूबर 2023 से नियमित रूप से पटरियों पर दौड़ने लगेगी.
नई ट्रेन की नियमित सेवा की समय सारिणी जारी कर दी गई है. यह ट्रेन व्हाया सौसर, छिंदवाड़ा, सिवनी, नैनपुर, जबलपुर, कटनी साउथ एवं उमरिया से गुजरेगी. इस गाड़ी में 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 3 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 7 शयनयान श्रेणी, 5 सामान्य श्रेणी, 2 एसएलआरडी सहित कुल 18 कोच रहेंगे.
जानें पूरा टाइम टेबल
वहीं गाड़ी संख्या 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस प्रतिदिन अपने प्रारंभिक स्टेशन नागपुर से सुबह 8 बजे चलकर सौसर 9:8 बजे, छिंदवाड़ा 10:45 बजे, सिवनी 11:56 बजे, नैनपुर 13:30 बजे, जबलपुर 17:05 बजे, कटनी साऊथ 18:50 बजे, उमरिया 20:18 बजे और रात 22:00 बजे शहडोल स्टेशन पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस प्रतिदिन अपने प्रारंभिक स्टेशन शहडोल से सुबह 5:00 बजे चलकर उमरिया 05:53 बजे, कटनी साउथ 07:25 बजे, जबलपुर 08:40 बजे, नैनपुर 11:30 बजे, सिवनी 12:53 बजे, छिन्दवाड़ा 14:00 बजे, सौसर 15:38 बजे और 18:00 बजे नागपुर स्टेशन पहुंचेगी.
पिछले दिनों इन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव
रेलवे द्वारा जारी की गई नई समय सारणी अनुसार ट्रेन नंबर 12161 लश्कर एक्सप्रेस पूर्व समय 5.45 बजे, अब प्रस्थान 5.50 बजे स्टेशन आरकेएमपी, ट्रेन नंबर 12107 एलटीटी-सीतापुर एक्सप्रेस सुबह 5.40 अब 06 बजे भोपाल स्टेशन, 12173 एलटीटी-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस सुबह 5.40 बजे अब 06 बजे भोपाल, 12001 शताब्दी एक्सप्रेस दोपहर 3.15 बजे अब 3.10 बजे स्टेशन आरकेएमपी, 22187 अधारताल इंटरसिटी सुबह 5.10 बजे अब 5.15 बजे आरकेएमपी पर पहुंचेगी.
वहीं 22538 कुशीनगर एक्सप्रेस दोपहर 3 बजे अब 2.30 बजे भोपाल स्टेशन, 11057 सीएसएमटी-अमृतसर दोपहर 3.35 बजे अब 3.30 बजे भोपाल स्टेशन, 19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस सुबह 6.50 बजे अब 7.20 बजे बीना स्टेशन, बीना-कोटा एक्सप्रेस सुबह 10.40 बजे अब 11 बजे बीना स्टेशन पर आएगी.