Khandwa Jal Mahotsav: नए साल में यदि आप छुट्टियां प्लान कर रहे हैं तो आप मध्य प्रदेश चले आइये,जहां आपको गोवा का एहसास होगा. वाटर स्पोर्ट्स का आनंद लेने और टेंट सिटी में रात बिताने के लिए इन दिनों मध्य प्रदेश का हनुवंतिया बेस्ट लोकेशन है. हनुवंतिया में बुधवार 20 दिसम्बर से जल महोत्सव भी शुरू हो रहा है, जो आपके वेकेशन के आनंद में चार चांद लगा देगा.


दरअसल, मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में इंदिरा सागर बांध के तट पर स्थित हनुवंतिया में प्रकृति का एक शानदार नजारा देखने को मिलता है. यहां पवित्र नर्मदा नदी की अथाह जल राशि गोवा सा एहसास कराती है. राजसी सफेद बादलों, पन्ने जैसे हरे पत्तों और सबसे अच्छी बात ये है कि साफ नीला पानी भूमध्य सागर की याद दिलाता है. हनुवंतिया में आपको दूसरी टूरिस्ट लोकेशन की तरह ट्रैफिक जाम, प्रदूषण और शहरी जीवन की आपाधापी भी देखने को नहीं मिलेगी.


103 लक्जरी टेंट वाली एक बड़ी टेंट सिटी बनाई गई है
हनुवंतिया में जल महोत्सव हर साल नवंबर से जनवरी तक आयोजित किया जाता है. इस दौरान वाटर स्पोर्ट्स के साथ टेंट सिटी की गतिविधियों का भी आनंद मिलता है. इस बार विधानसभा चुनाव के कारण जल महोत्सव का इवेंट 20 दिसंबर 2023 से 20 फरवरी 2024 तक रखा गया है. जल महोत्सव में 10 एकड़ में फैली 103 लक्जरी टेंट वाली एक बड़ी टेंट सिटी बनाई गई है. प्रत्येक टेंट 8 फीट की दूरी पर है. उसे आपके ठहरने के लिए आरामदायक आंतरिक साज-सज्जा से सजाया गया है. महोत्सव के दौरान स्वादिष्ट भोजन बनाने के लिए गज़ेबो, इनडोर खेल कक्ष, सम्मेलन सुविधाएं, बच्चों का मनोरंजन क्षेत्र, कई जल खेलों के विकल्प, एयर स्पोर्ट्स, फूड बाज़ार, शिल्प बाजार, वेलनेस सेंटर या स्पा और हर दिन मनोरंजक सांस्कृतिक मनोरंजन की पेशकश की जाती है.


निकटतम हवाई अड्डा इंदौर है
निश्चित मानिए, जल महोत्सव में आपके शरीर, मन और आत्मा को पुनर्जीवित करने के लिए सभी तत्व मौजूद हैं. यदि अब आप हनुवंतिया आने की प्लानिंग बना चुके है तो बता देते है कि यहां कैसे पहुंचें?  निकटतम हवाई अड्डा इंदौर है, जो मध्य द्वीप समूह जहां हनुवंतिया स्थित है, से केवल 3 घंटे की दूरी पर है. यदि आप रेल से यात्रा कर रहे हैं, तो आपको 50 किमी दूर खंडवा स्टेशन पर उतरना होगा. यदि आप सड़क मार्ग पसंद करते हैं, तो हनुवंतिया इंदौर, भोपाल और खंडवा से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है.


6500 से लेकर 11000 रुपये तक है कॉटेज का किराया 
यहां बताते चलें कि हनुवंतिया जल महोत्सव के लिए सनसिटी इवेंट कंपनी द्वारा टेंट के काटेज लगाने का काम पूरा कर लिया गया है. कॉटेज का किराया एक रात का 6500 से लेकर 11000 रुपये तक रखा गया है. मनोरंजन के लिए सभी संसाधन लगाए गए हैं.फिलहाल पर्यटकों का आना-जाना लगा हुआ है.अभी यहां रोजाना 200 से ज्यादा पर्यटक आकर प्रकृति का आनंद ले रहे हैं.


यहां से कि जा सकती है बुकिंग
जल क्रीड़ा मनोरंजन करने के लिए पर्यटन निगम द्वारा रेट तय किए गए हैं, जिसमें क्रूज बोट 250 रुपये, स्पीड बोट 200, जेटी 800, जलपरी 17 सीट 200 रुपये, जलपरी 24 सीट 200 रुपये, बंपर राइट 200 रुपये निर्धारित हैं.इवेंट कंपनी द्वारा वाटर सहित एयर एक्टिविटी कराई जा रही है, जो अलग से रहती है. हनुवंतिया में टेंट सिटी में 103 रूम्स हैं. इनकी बुकिंग www.jalmahotsav.com पर की जा सकती है. इसके अलावा, मध्यप्रदेश टूरिज्म कॉर्पोरेशन के 8 रूम्स व स्थानीय होटल्स में भी रूम उपलब्ध हैं.टेंट सिटी में रूम्स तीन कैटेगरी के हैं. रॉयल सूट का किराया 10999, लक्जरी का 8499 और डीलक्स का 6499 रुपए है. इसके अलावा जीएसटी अलग से लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें: MP Cabinet Expansion: मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बड़ी खबर, कैलाश विजयवर्गीय और प्रह्लाद पटेल पर आया ये अपडेट