MP CM Rise School Total Enrolments: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीएम राइज स्कूलों (CM Rise School) में छात्र बढ़-चढ़कर एडमिशन ले रहे हैं. एमपी में हाल ही में बने 274 सीएम राइज स्कूलों में अब तक कुल 2,40,818 स्टूडेंट्स इनरोलमेंट (MP CM Rise School Enrolement) करा चुके हैं. ये जानकारी राज्य सरकार (State Government) के एक अधिकारी ने दी. अधिकारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के हवाले से कहा कि यह राज्य सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है. राज्य में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए शैक्षणिक सत्र 2022-23 से सीएम राइज स्कूल शुरू किए गए हैं. इनके पास निजी संस्थानों के बराबर सुविधाएं हैं.


क्या कहना है सीएम शिवराज का –


एमपी के सीएम शिवराज ने हाल ही में स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट के प्रदर्शन का जायजा लिया और संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सीएम राइज स्कूलों के रिस्पांस से वे संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा कि, ‘गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना, समग्र विकास करना और छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करना एक बड़ी चुनौती है. राज्य सरकार, शिक्षक और अभिभावक टीम भावना के साथ इस चुनौती का सामना करेंगे.’


सीएम खुद लिखेंगे पत्र –


सीएम ने आगे कहा कि वे खुद सीएम राइज स्कूलों के टीचर्स और अभिभावकों को पत्र लिखेंगे और छात्रों को मोटिवेट करने के लिए कहेंगे. उन्होंने मीटिंग में ये भी कहा कि सीएम राइज स्कूलों में डिजिटल क्लासरूम, सभी संसाधनों से युक्त लाइब्रेरी, लैबोरेट्रीज और दूसरी उच्च स्तर की सुविधाएं यहां दी जाएंगी. इन स्कूलों के संचालन के लिए चुने गए शिक्षतों, स्कूल लीडर्स, प्रिंसिपल्स और वाइस प्रिंसिपल्स को ट्रेनिंग दी जाएगी.


ये लोग थे मीटिंग में शामिल –


इन स्कूलों में मूल्य आधारित शिक्षा की जानकारी देने वाले प्ले-थीम आधारित पेंटिंग और बोर्ड लगाए गए हैं. बैठक में एमपी के स्कूल शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदर सिंह परमार, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.


यह भी पढ़ें:


UP NHM Recruitment 2022: यूपी एनएचएम में निकले इन पदों पर आवेदन करने के बचे हैं चंद दिन, जल्द से जल्द कर दें अप्लाई 


RPSC Assistant Professor: राजस्थान पीएससी ने जारी किया असिस्टेंट प्रोफेसर पदों का इंटरव्यू लेटर, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI