भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) बीते कई दिनों से झुलसाती गर्मी से परेशान थी. इसके बाद प्री मानसून (Pre Mansoon) की हल्की बौछारों से होते हुए मानसून (Mansoon) ने अब राजधानी भोपाल में धमाकेदार एंट्री कर ली है. सोमवार रात राजधानी भोपाल में बादल ऐसे बरसे की करीब आधे घंटे में ही 1 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई.


कबसे था बारिश का इंतजार 
 
राजधानी में हुई तेज बारिश के कारण लोगों ने भीषण गर्मी के बीच राहत की सांस ली. किसानों के चेहरे पर भी खुशी दिखाई दी. वहीं आम नागरिकों को अव्यवस्थाओं की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा. राजधानी भोपाल और आसपास के ग्रामीण अंचलों के निवासी बीते कुछ दिनों से तेज बारिश का इंतजार कर रहे थे. बारिश न होने के कारण उमस बढ़ती जा रही थी. वहीं किसान बोवनी के लिए बारिश का इंतजार कर रहे थे. सोमवार रात हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे. 


बारिश से जहां एक और बारिश के कारण लोगों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी. वहीं राजधानी के कुछ इलाकों में अव्यवस्था के चलते जगह-जगह पानी भर गया.जिसके कारण आम नागरिकों को समस्या का सामना करना पड़ा.


दीवार गिरने से एक की मौत


वहीं बैरागढ़ नाले के पास दीवार गिर जाने के कारण नसरुद्दीन नामक एक युवक की सोमवार को मौत हो गई थी. तेज बारिश के कारण व्यवस्थाओं की पोल भी खुलती हुई दिखाई दी. नालियों की सफाई ना होने के कारण पानी नालियों के ऊपर आने लगा जिसके चलते भोपाल के निचले इलाकों में पानी भर गया. वहीं कोलार, नयापुरा, करोद, शिवनगर, छोला क्षेत्रों में पानी भरने की खबरें निकल कर आ रही हैं. कई स्थानों पर तो इतनी सी बारिश में ही सड़क पर तलैया बनने का नजारा देखने को मिल गया. मध्य प्रदेश में भी मानसून पूर्ण रूप से सक्रिय नहीं हुआ है. उसके पहले ही दौर में अच्छी बारिश से लोगों को इस बार सक्रिय मानसून की उम्मीद जागी है.


यह भी पढ़ें


MP News: डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में 1255 पदों की भर्ती में आरक्षण मामले में सुनवाई अब 28 को, इन लोगों ने दायर की है याचिका


Yoga Day 2022 Celebration in Pics: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया योग, सीएम ने बताया कि वो कबसे कर रहे हैं योग