Singrauli Electricity Department: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli) जिले के गोंदवाली गांव में बिजली के तार की चपेट में आने से 10 पशुओं की मौत हो गई. यह खबर फैलते ही गांववालों हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक बिजली का तार टूटकर जमीन पर गिर गया और उसमें बिजली प्रवाहित हो रही थी. उसी दौरान 10 पशु उसके चपेट में आ गए. इससे उनकी मौत हो गई. 


बिजली विभाग की लापरवाही से हादसा
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों का कहना है कि जर्जर बिजली के तारों को सही करने के लिए बिजली विभाग से कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारियों ने शिकायत को अनसुना कर दिया. इसका नतीजा ये हुआ कि आज ये बड़ा हादसा हो गया. ग्रामीणों ने हादसे को बिजली विभाग की लापरवाही करार दिया है.


Mandsaur News: मंदसौर में नकाबपोश बदमाशों ने 51 सेकेंड में लूट लिए 2 लाख रुपये, दुकानदार कुछ समझ पाता इससे पहले बदमाश फरार


तार में करंट प्रवाहित हो रहा था
दरअसल सिंगरौली के बरगवां थाना क्षेत्र के गोंदवाली गांव में बुधवार की सुबह उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, बिजली के पोल से तार टूटने से 10 पशुओं की मौत हो गई. आशीष तिवारी नाम के एक ग्रामीण ने बताया कि पोल से तार नीचे गिरे थे और उसमें करंट प्रवाहित हो रहा था. उसी के चपेट में आने से 10 पशुओं की मौत हो गई है. वहीं बिजली विभाग के मुख्य अभियंता आरपी मिश्रा का कहना है की पोल से बिजली तार टूटने की वजह से हादसा हुआ है, जांच करवा कर कार्रवाई की जाएगी.


MP News : मध्य प्रदेश में सवारियां ढोने वाले वाहनों में पैनिक बटन लगाना हुआ अनिवार्य, इस तारीख तक लगवा लेना है