MP: बाइक से रेड डालने पहुंचे रतलाम कलेक्टर, जांच में कृषि उपज मंडी के 10 कर्मचारी मिले गैर हाजिर, उठाया ये कदम
रतलाम में कृषि उपज मंडी के 10 कर्मचारियों को दफ्तर से गैर हाजिर रहना महंगा पड़ गया. कलेक्टर ने बाइक पर बैठे बैठे रजिस्टर जांच के बाद वेतन काटने का फरमान सुना दिया.
MP News: मध्यप्रदेश के रतलाम में कलेक्टर ने बाइक पर बैठकर गैरहाजिर कर्मचारियों की परेड ले ली. उन्होंने सभी गैरहाजिर कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश दिए. रतलाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने गुरुवार को कृषि उपज मंडी, जिला पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय सहित अन्य शासकीय कार्यों का निरीक्षण किया. कलेक्टर के निरीक्षण से कृषि उपज मंडी में हड़कंप मच गया. कृषि उपज मंडी पहुंचने पर उन्होंने रजिस्टर में कर्मचारियों की हाजिरी की जांच की. जांच में 10 कर्मचारी गैर हाजिर मिले.
'लापरवाही किसी भी कीमत पर नहीं होगी बर्दाश्त'
गैर हाजिरी पर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए अल्टीमेट दिया. उन्होंने कहा कि समय पर कार्यालय नहीं पहुंचनेवाले बड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें. लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बाइक पर बैठकर गैर हाजिर कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश जारी कर दिए. कलेक्टर की कार्रवाई का फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
गैर हाजिर कर्मचारियों का कलेक्टर ने काटा वेतन
उन्होंने कृषि उपज मंडी के अधिकारियों से सवाल जवाब भी किया. उन्होंने किसानों की शिकायतें दूर करने के लिए कर्मचारियों को कार्यालय में मौजूद रहने का निर्देश दिया. कृषि उपज मंडी से कलेक्टर का काफिला एसडीएम और तहसील कार्यालय पहुंचा. कलेक्टर ने मौके पर कर्मचारियों से राजस्व रिकॉर्ड सहित अन्य दस्तावेजों के संबंध में जानकारी ली. काम संतोषप्रद पाए जाने पर उन्होंने कर्मचारियों की पीठ भी थपथपाई. कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने कर्मचारियों से आगे भी दौरा करने की बात कही. उन्होंने कहा कि कर्मचारी हमेशा रिकॉर्ड दुरुस्त रखें और सवाल जवाब के लिए तैयार रहें. कलेक्टर की कार्रवाई का जनता को समर्थन मिल रहा है. लोगों ने लापरवाह कर्मचारियों के वेतन काटे जाने पर खुशी जताई है.
MP News: उज्जैन में होटल कर्मचारी और रिक्शा चालक बताएंगे महाकाल लोक का महत्व, कलेक्टर ने ली क्लास