Bhopal News: भोपाल के 11 सीबीएसई स्कूलों को बम उड़ाने की धमकी मिली थी. यह धमकी अफवाह निकली, धमकी भरे ई-मेल मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों में दहशत का माहौल बना रहा. इन ई-मेंल में सबसे पहले डीपीएस स्कूल को शुक्रवार को सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर ई-मेल मिला. जिसके बाद एक के बाद एक 11 स्कूलों के ओर से भोपाल पुलिस से ऐसा ई-मेल मिलने की शिकायत दर्ज करवाई गई. मामले के सामने आने के बाद भोपाल पुलिस हरकत में आई और इसकी तकनीकी जांच शुरू कर दी.


4 अलग-अलग आईपी एड्रेस से भेजे गए ई-मेल
भोपाल पुलिस ने जब ई-मेल की जांच की तो पता चला कि ये ई-मेल तीन देशों के चार अलग-अलग आईपी एड्रेस से भेज गए हैं. भोपाल पुलिस के जांच में यह भी पता चला कि ठीक इसकी तरह का मामला एक महीने पहले बेंगलुरू के स्कूलों में भी सामने आए थे. जांच में यह भी सामना आया कि दोनों जगह भेजे गए ई-मेल के तीन लाइन एक जैसे हैं. पुलिस इस बात की भी जांच में जुट गई है कि कई दोनों शहरों में बम की अफवाह फैलाने वाला दहशतगर्द एक तो नहीं है.


पुलिस ने की स्कूलों की जांच
स्कूलों द्वारा मिली शिकायत के बाद संबंधित थाने की पुलिस डॉग स्कव़यड और बम डिस्पोजल स्कवायड के साथ स्कूलों में पहुंचने लगी. शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे हरकत में गई पुलिस दोपहर करीब सवा तीन बजे नतीजे पर पहुंची. आपको बता दें कि भोपाल के जिन 11 स्कूलों को यह ई-मेल आए हैं वह सभी शहर के नामचीन स्कूलों में से एक हैं. इन सभी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों और स्टॉफ की संख्या काफी अधिक है. स्कूलों को मिलने वाले यह धमकी भरे ई-मेल सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहे थे. बाद में भोपाल पुलिस को एक मैसेज फ्लोट करना पड़ा इसमें पुलिस ने इस धमकी को अफवाह बताया.  


यह भी पढ़ें:


Guna Crime News: शिकारियों ने पुलिस पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, घटना में सब इंस्पेक्टर सहित 3 पुलिसकर्मी की गई जान


MP Startup Policy 2022: सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले- 'तुम मुझे आइडिया दो, मैं तुम्हें अवसर दूंगा'