MP News: मध्य प्रदेश में चीतों (Cheetah) का कुनबा बढ़ाने की तैयारी फाइनल स्टेज पर है. राज्य के कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते लाने की तैयारी हो गई है. 18 फरवरी को ये जीते श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क पहुंचेंगे. इसमें पांच नर और सात मादा चीते शामिल हैं जो पहले से कूनो नेशनल पार्क में मौजूद आठ चीतों के साथ रहेंगे.
दक्षिण अफ्रीका में क्वारंटाइन हैं सभी 12 चीते
यहां बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आये आठ चीतों को यहां की आबोहवा जमकर रास आ गई है. योजना के मुताबिक जब इन्हें क्वॉरंटाइन से निकालकर जंगल की खुली हवा में छोड़ा गया तो इन्होंने शिकार करना भी शुरू कर दिया. चीता मिशन के पहले चरण की सफलता के बाद दक्षिण अफ्रीका से भी 12 चीते लाने की तैयारी जोर शोर से शुरू हो गई. बताया जाता है कि दक्षिण अफ्रीका में करीब चार महीने से 12 चीते क्वॉरंटाइन हैं, जिन्हें अब भारत लाया जा रहा है. ये चीते दक्षिण अफ्रीका से विशेष विमान से ग्वालियर के रास्ते शिवपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क पहुंचाए जाएंगे.
पहले जनवरी में ही आने थे चीते
वहीं, कूनो नेशनल पार्क में इसी महीने दक्षिण अफ्रीका से आने वाले 12 चीतों के लिए क्वॉरंटाइन बाड़े तैयार कर लिए गए हैं. कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन के मुताबिक हर बाड़े की माप 22X50 मीटर होगी. पहले 12 चीतों के जनवरी में आने की संभावना थी लेकिन दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के अभाव में मामला लटक गया.
पार्क में 20 हो जाएगी चीतों की संख्या
बता दें कि कूनो में सबसे पहले नामीबिया से आठ चीते भारत आए थे, जिन्हें 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के दिन कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था. इसमें पांच मादा चीता थे. वहीं, 18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों के आने के बाद पार्क में इनकी संख्या 20 हो जाएगी.
पार्क में जल्द शुरू होगी चीता सफारी
कहा जा रहा है कि पर्यटकों के लिए कूनो नेशनल पार्क में जल्द ही चीता सफारी की शुरुआत होने जा रही है. पर्यटक जल्द चीता सफारी के लिए कूनो नेशनल पार्क जा सकते हैं. हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी तारीख तय नहीं है किंतु संभावना है कि जल्द राज्य सरकार की तरफ से चीता सफारी की शुरुआत की घोषणा की जाएगी. राज्य सरकार भी बार-बार कह रही है कि मध्य प्रदेश में चीता सफारी से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
यह भी पढ़ें:
MP: शहडोल में अंधविश्वास की भेंट चढ़ी दो बच्चियां, इलाज के नाम पर दागी थी गर्म सलाखें, दाई गिरफ्तार