MP Corona Update: मध्य प्रदेश में तेजी से पैर पसार रहा है कोरोना, 24 घंटे में सामने आए 126 केस, भोपाल में हुई एक मौत
MP News : स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में 65 मरीज कोरोना के संक्रमण से मुक्त भी घोषित किए गए हैं. राजधानी भोपाल में एक व्यक्ति की मौत कोरोना की वजह हो गई.
MP Corona Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना की तीसरी लहर के बाद पहली बार 24 घंटे में 126 मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा राजधानी भोपाल में कोविड से एक व्यक्ति की मौत भी दर्ज की गई है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों (Active Case of Corona) की संख्या 550 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के मुताबिक इस दौरान 65 लोग कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए हैं.
मध्य प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट कितना है
मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर समाप्त होने के बाद अभी तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या 100 के अंदर आ रही थी, लेकिन पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 126 नए मरीज सामने आए हैं. मध्य प्रदेश में 24 घंटे में 7 हजार 353 लोगों के सैंपल लिए गए. इनमें से 126 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं 7 हजार 227 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इस प्रकार पॉजिटिविटी की दर 1.7 फीसदी पर पहुंच गई है. यह पहला मौका है जब मध्य प्रदेश में तीसरी लहर के बाद कोरोना के 550 एक्टिव केस हैं. इनमें से अकेले इंदौर में कोरोना के 224 मरीज सक्रिय हैं. राजधानी भोपाल में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
किस जिले में मिले कितने केस
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में बालाघाट में एक, भोपाल में 42, बुरहानपुर में दो, दतिया में एक, डिंडोरी में एक, ग्वालियर में छह, इंदौर में 41, होशंगाबाद में एक, हरदा में एक, जबलपुर में 8, कटनी में तीन, खंडवा में चार, खरगोन में एक, रायसेन में एक, मुरैना में तीन, नरसिंहपुर में तीन, सागर में एक, सीहोर में एक, टीकमगढ़ में तीन, उज्जैन में 2 नए मरीज सामने आए हैं.
क्या चुनाव के कारण तेजी से फैल रहा है संक्रमण
मध्य प्रदेश में पंचायत और स्थानीय निकाय के चुनाव चल रहे हैं. इसकी वजह से भी कोरोना का आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ा है. अगर ऐसे ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती चली गई तो आने वाले दिनों में और भी विकट स्थिति सामने आ सकती है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में 65 मरीज कोरोना के संक्रमण से मुक्त भी घोषित किए गए हैं.
यह भी पढ़ें
MP News आज से नहीं हो पाएगा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग, मध्य प्रदेश में इन 16 आइटम पर लगा बैन