MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला, किसका कहां हुआ ट्रांसफर? देखें लिस्ट
MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश शासन ने बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है. जबलपुर कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी को इंदौर भेजा गया है.
MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश शासन ने बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. सामान्य प्रशास विभाग की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक जबलपुर कलेक्टर इलैया राजा टी को इंदौर भेजा गया है. इलैया राजा टी की जगह पर सौरव कुमार सुमन जबलपुर कलेक्टर की जिम्मेदारी संभालेंगे. सौरव कुमार सुमन वर्तमान में छिंडवाड़ा कलेक्टर के पद पर थे. देवास कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला की नई पदस्थापना आयुक्त, मध्य प्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल, भोपाल तथा आयुक्त विमानन एवं संचालक विमानन (अतिरिक्त प्रभार) होगी.
मध्य प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी
प्रशासनिक सर्जरी में चौदह जिलों के क्लेक्टर बदले गये है. सीनियर आईएएस नीरज मंडलोई को प्रमुख सचिव नगरीय विकास और आवास,मलय श्रीवास्तव को कर्मचारी चयन मंडल का अध्यक्ष और एसीएस व विकास आयुक्त पंचायत और ग्रामीण विकास,अनिरुद्ध मुखर्जी को प्रशासन अकादमी, संजय कुमार शुक्ला को प्रमुख सचिव पीएचई विभाग, फैज अहमद किदवई को प्रमुख सचिव परिवहन बनाया गया है. उमाकांत उमराव को प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति, सुखवीर सिंह को प्रमुख सचिव लोक निर्माण, मनीष सिंह को प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन तथा प्रबंध संचालक मेट्रो रेल की जिम्मेदारी दी गई है.
जानिए किसको कहां मिली नई जगह
प्रवीण सिंह को कलेक्टर सीहोर, कृष्ण देव त्रिपाठी को कलेक्टर उमरिया, अरुण कुमार परमार को कलेक्टर सिंगरौली, प्रियंक मिश्रा को कलेक्टर धार, कैलाश वानखेड़े को कलेक्टर आगर-मालवा, अवि प्रसाद को कलेक्टर कटनी, शीतला पटले को कलेक्टर छिंदवाड़ा, साकेत मालवीय को कलेक्टर सीधी, ऋषव गुप्ता को कलेक्टर देवास, अंकित अस्थाना को कलेक्टर मुरैना, रिजु बाफना को कलेक्टर नरसिंहपुर और भव्या मित्तल को कलेक्टर बुरहानपुर बनाया गया है.