MP Urban Body Election 2022: सागर की बरोदिया नगर परिषद के सभी 15 पार्षद निर्विरोध चुने गए, कांग्रेस उम्मीदवार को तरसी
MP News: मध्य प्रदेश के सागर जिले की खुरई विधानसभा सीट के बरोदिया नगर परिषद के पार्षद पद के सभी 15 कैंडिडेट निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. बरोदिया प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह का इलाका है.
MP Local Body Election 2022: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नगरीय निकाय चुनाव (Urban Body Election 2022) में कुछ जगहों पर पार्षदों का निर्विरोध (Unopposed) चुनाव भी हो रहा है. सागर जिले के खुरई विधानसभा क्षेत्र की बरोदिया नगर परिषद के सभी 15 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं. नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र से निर्विरोध जीते सभी उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी (BJP) के हैं. उनके विधानसभा क्षेत्र की तीन नगर परिषदों के 45 वार्ड पार्षदों में अभी तक 38 उम्मीदवार निर्विरोध जीत चुके हैं. यह एक रिकार्ड बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि यहां कांग्रेस को उम्मीदवार तक नहीं मिले. नगरीय निकाय चुनाव में नाम वापसी का बुधवार को अंतिम दिन था. इसके बाद निर्विरोध चुनाव की तस्वीर स्पष्ट हो गई. मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार पूरी तरह से निर्विरोध चुने गए निकायों को प्रोत्साहन राशि देने पर विचार किया जाएगा.
नगरीय विकास मंत्री ने यह कहा
प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में तीन नगर परिषदें हैं. इनमें बरोदिया नगर परिषद के सभी 15 प्रत्याशी, मालथौन नगर परिषद में 12 और बांदरी में 11 उम्मीदवार निर्विरोध जीते हैं. सभी बीजेपी उम्मीदवार हैं. कुल 45 वार्ड पार्षदों में से अभी तक 38 निर्विरोध जीत चुके हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा शहरों के विकास के लिए किए गए कार्यों के प्रति लोगों का समर्थन मिला है.
निर्विरोध चुनी गई पंचायतों को मिलती है प्रोत्साहन राशि
सीएम शिवराज सिंह ने प्रदेश में निर्विरोध चुनी गई पंचायतों को लाखों रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का एलान किया था.पंचायत चुनाव में सैकड़ों पंचायतें निर्विरोध चुनी गईं हैं. ऐसी पंचायतों को 5 लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये तक की प्रोत्साहन राशि मिल सकती है. नगरीय निकायों के सवाल पर मंत्री भूपेंद्र सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सामाजिक समरसता बनाए रखने और आपसी मतभेद नहीं बढ़े, इसके लिए पंचायतों में प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा हुई है.
भूपेंद्र सिंह ने कहा कि अभी तक प्रदेश में 650 पंचायतें ऐसी चुनी गई हैं. इनमें ज्यादातर बीजेपी समर्थित हैं. अब नगरीय निकायों में कोई नगर पालिका या परिषद पूरी निर्विरोध चुनी जाती हैं तो उसे प्रोत्साहन राशि मिले, इसके लिए मुख्यमंत्री से चर्चा पर प्रस्ताव लाया जाएगा और राशि दी जाएगी.