Indore News: इंदौर के पेडमी गौशाला में जानवरों के शव, केयरटेकर के खिलाफ केस दर्ज
गो सेवकों को श्री अहिल्या माता गौशाला जीव दया मंडल ट्रस्ट द्वारा संचालित पेडमी स्थित गौशाला में 150 से अधिक गाय मृत मिली. जिसके बाद केयरटेकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
Indore: इन्दौर के खुड़ैल से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. जहां इंदौर से कुछ गो सेवकों का श्री अहिल्या माता गौशाला जीव दया मंडल ट्रस्ट द्वारा संचालित पेडमी स्थित गौशाला में प्रवास हुआ वहां मंजर देख सारे गौ सेवक हैरान रह गए गौशाला के पीछे खुले जंगल में करीब डेढ़ सौ गाय के शव क्षत-विक्षत रूप में यहां वहां फैले हुए पड़े हुए थे. जिसे देख कंपेल थाने में जाकर नामजद एफ आई आर दर्ज करवाई गई है.
गौशाला के पीछे जंगलों में मिले गायों के शव
इन्दौर के कुछ गो सेवक बुधवार को खुड़ैल थाना क्षेत्र के ग्राम पेडमी स्थित अहिल्या माता गौशाला पर अमावस्य होने के चलते दर्शन के लिए गए हुए थे जहा उन्हें गौशाला के पीछे कई गायों के शव व कंकाल दिखाई दिये. जिसे देख उनके द्वारा वीडियो बनाया गया जिसके बाद खुड़ैल थाने की कम्पेल चौकी पर
शिकायत दर्ज कराई गई. वही खुड़ैल पुलिस ने वल्लभ नगर में रहने वाले मनोज तिवारी की शिकायत पर द्वारकापुरी में रहने वाले अशोक पस्तोर के खिलाफ केस दर्ज किया है.
फरियादी द्वावर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई है कि बुधवार को अमावस होने के कारण अहिल्या माता गोशाला जीव दया ट्रस्ट ग्राम पेडमी में दर्शन करने गए थे. जहा गौशाला के पीछे तालाब के पास करीब 150 गायें मृत पड़ी थीं. फिर संयुक्त संचालक पशु चिकित्सालय को फोन लगाया तो वे मीटिंग में होने का बोलने लगे तब चौकी पर केस दर्ज कराया.
केयर टेकर के खिलाफ मामला दर्ज
वही इस मामले में अहिल्यामाता गोशाला जीवदया मंडल ट्रस्ट के प्रकाशचंद्र सोढानी के अनुसार वीडियो में जितनी गाय दिख रही हैं. उतनी गायों की मौत संभव नहीं है. हमारे यहां बीमार, दुर्घटनाग्रस्त और बुजुर्ग गाय आती हैं. जिनका इलाज डॉक्टर्स की टीम द्वारा किया जाता है. महू वेटरनरी कॉलेज से भी डॉक्टर्स आते हैं. यह जो वीडियो चल रहा है. इसकी जानकारी हमे नहीं है.
वहीं खुड़ैल थाना प्रभारी अजय गुर्जर के अनुसार फ़रियादी की शिकायत के आधार पर जांच में पता चला है कि 21 गायें मृत मिली हैं. उनकी प्राकृतिक मौत लग रही है. हालांकि आरोपी ने उनका विधि-विधान से अंतिम संस्कार नहीं किया है. जांच अभि जारी है. गौशाला के केयरटेकर अशोक पस्तोर के खिलाफ गो प्रतिसेद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें:
MP News: मध्य प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक होंगे सुधीर सक्सेना, 4 मार्च को करेंगे पदभार ग्रहण