MP Corona Update: मध्य प्रदेश में 24 घंटे में मिले कोरोना के 159 नए केस, एक्टिव मामलों की संख्या 1245 हुई
MP News: मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना 159 नए मरीज सामने आए हैं और 121 मरीज कोरोना के संक्रमण से मुक्त हुए हैं. इसी के साथ राज्य में इस बीमारी से सक्रिय कुल मरीजों की संख्या 1,245 हो गई है.
MP Corona Report: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona Virus) का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों (Corona Active Patients) का आंकड़ा 1,245 हो गया है. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में 5,271 लोगों के सैंपल लिए गए थे. इनमें कोरोना के 159 नए मामले (Corona Cases) सामने आए हैं. ये लोग अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं. वहीं, 121 लोग कोरोना के संक्रमण से मुक्त घोषित किए गए हैं.
प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी की दर (Corona Positivity Rate) तीन फीसदी से भी ऊपर निकल गई है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह भी बताया कि स्वस्थ होने वाले मरीजों का प्रतिशत 98.6 पहुंच गया है, जो कि काफी राहत देने वाली बात है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि 24 घंटे में एक पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव निकला है. इसके अलावा प्रदेश में पांच पुलिसकर्मी पहले से ही कोरोना संक्रमित हैं.
24 घंटे में इतने लोगों को लगा कोरोना का टीका
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 76 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है. गौरतलब है कि पूर्व में 30 हजार से 50 हजार लोगों को रोज वैक्सीन लगाई जा रही थी लेकिन संक्रमण की दर बढ़ने से वैक्सीनेशन में भी ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है. अधिकारियों के मुताबिक, अभी मध्य प्रदेश में हालात नियंत्रण में है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी तक 12 करोड़ 98 लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं.
यह भी पढ़ें-
MP सरकार ने जरूरतमंद लोगों के लिए शुरू की दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना, जानिए किसे मिलेगा लाभ