MP News: गर्मी से राहत पाने और व्यायाम की दृष्टि से लोग स्विमिंग में तैरने जाते हैं, लेकिन स्विमिंग पूल में लगातार हो रही मौतों ने उनके सुरक्षा इंतजाम पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. उज्जैन जिले के स्विमिंग पूल में एक और हादसा हुआ. इस हादसे में 17 साल के एक किशोर की मौत हो गई. दरअसल, नागदा में नगर पालिका द्वारा संचालित स्विमिंग पूल में शिवम आंजना नाम के 17 साल का एक किशोर अपने मित्रों के साथ पहुंचा था. जहां स्विमिंग करते समय पूल में डूबने से उसकी मौत हो गई. 



304 के तहत मामला दर्ज करने की मांग
नागदा थाना प्रभारी श्याम चंद शर्मा ने बताया कि इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक शिवम ने स्विमिंग पूल में छलांग लगाई थी. इस छलांग के बाद वह ऊपर नहीं आया. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. लोगों ने इस हादसे को लेकर नगर पालिका के अधिकारियों के खिलाफ धारा 304 के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है. लोगों के मुताबिक स्विमिंग पूल में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम न होने की वजह से यह हादसा हुआ है. शिवम नागदा के पास लसूडिया गांव का रहने वाला था.


Nupur Sharma Controversy: भारत से बदला लेने की धमकी पर बोले नरोत्तम मिश्रा- अलकायदा कायदे में रहेगा तो फायदे में रहेगा

11 मई को भी हो चुकी है मौत
उज्जैन में नगर निगम द्वारा संचालित इंटरनेशनल स्तर के स्विमिंग पूल में भी 11 मई को हादसा हो चुका है. यहां भी एक किशोर की डूबने से मौत हो गई थी. इस घटना के बाद से ही स्विमिंग पूल आज तक बंद है. यह स्विमिंग पूल आने वाले दो-तीन दिनों में चालू करने के प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन नागदा में एक और हादसा सामने आ गया. इन हादसों ने स्विमिंग पूल के सुरक्षा इंतजामों की पोल खोल दी है.

गंदा पानी भी हादसे का कारण
स्विमिंग पूल में गंदे पानी को भी हादसे का महत्वपूर्ण कारण माना जाता है. स्विमिंग पूल का पानी स्वच्छ होने पर उसका तल भी आसानी से दिख जाता है लेकिन स्विमिंग पूल में गंदे पानी की शिकायत अक्सर सामने आती है. शिवम के रिश्तेदार संजय पटेल ने बताया कि नागदा के पूल का पानी भी बेहद गंदा था. शिवम का शव पुल के अंदर पड़ा रहा मगर दिखाई नहीं दिया. स्विमिंग पूल के तैराकों ने जब गोता लगाकर जमीन तक ढूंढा तब जाकर उसकी लाश मिली.


Indore News: वाहन चोर ने किया खुलासा, पंचायत और निकाय चुनाव में बढ़ गई है चोरी की गाड़ियों की मांग