(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indore News: चेंबर में गिरने से 18 साल के युवक की मौत, घटनास्थल से 3 किलोमीटर दूर जाकर मिला शव
MP News: साइकिल की दुकान पर काम करने वाला 18 वर्षीय अयान सामान लेने जा रहा था. इस दौरान राउ क्षेत्र की निगम परिषद के पीछे चेम्बर खुला होने से उसका पैर फिसल गया. इससे वह चेंबर के अंदर चला गया.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) के राउ थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवक निगम परिषद की लापरवाही के कारण नाले में बह गया.पुलिस और निगम कर्मचारियों ने रेस्क्यू अभियान चलाया. युवक का शव करीब 8 घंटे बाद बरामद हुआ. इंदौर में अचानक मंगलवार सुबह से तेज बारिश हुई. इस वजह से कई घरों में पानी भर गया. वहीं कई सड़कों पर तालाब जैसा नजारा देखने को मिला था.
तीन किलोमीटर दूर मिला शव
घटना इंदौर के राउ थाना क्षेत्र की है जहां पर साइकिल की दुकान पर काम करने वाला 18 वर्षीय अयान दुकान का सामान लेने जा रहा था. इस दौरान राउ क्षेत्र की निगम परिषद के पीछे एक चेंबर खुला होने से अयान का पैर फिसल गया. इससे वह चेम्बर के अंदर चला गया. इसके बाद पुलिस और निगम परिषद ने उसकी तलाश शुरू की. रेस्क्यू टीम ने करीब 8 घंटे बाद घटनास्थल से करीब 3 किलोमीटर दूर अयान का शव बरामद किया. शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
सामने आई निगम परिषद की लापरवाही
इस मामले में निगम परिषद की ओर से चेंबर खुला छोड़ने की बड़ी लापरवाही सामने आई है. इस लापरवाही की वजह से एक गरीब युवक की जान चली गई मगर आने वाले दिनों में और कितने लोगों की जान खुला चेम्बर लेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा. फिलहाल राउ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.