उज्जैन: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मंदिरों के शहर उज्जैन (Ujjain) के महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में सावन के दूसरे सोमवार (Second Monday of Swan) को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. श्रद्धालुओं की भीड़ देखकर जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और तमाम एजेंसियों के हाथ पैर फूल गए. इस बीच महाकालेश्वर मंदिर के बाहर एक पंडाल गिरने से गुना से आए 2 श्रद्धालु घायल हो गए. दोनों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है. वहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. हालांकि गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब


उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार को 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालु भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे. प्रशासन को उम्मीद एक लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद थी. श्रद्धालुओं का जनसैलाब सुबह महाकाल की भस्म आरती के बाद से ही उमड़ने लगा था. श्रद्धालुओं की भीड़ देखकर जिला प्रशासन और पुलिस महकमे के हाथ-पैर फूल गए.






महाकालेश्वर मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगाए गए पंडाल में भगदड़ जैसे हालात निर्मित हो गए. इसमें दो श्रद्धालु घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां दोनों श्रद्धालुओं की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. दोनों घायल श्रद्धालु गुना से आए थे. कहा जा रहा है कि बड़ा हादसा टल गया. सावन के दूसरे सोमवार को मची भगदड़ के बाद जिला प्रशासन और पुलिस महकमे ने और भी कड़े इंतजाम करने का दावा किया है.


पूरे उज्जैन संभाग से आए हैं पुलिस के जवान


दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग भगवान महाकाल के दरबार में सावन के महीने में लाखों की संख्या में भक्त आते हैं. जिला प्रशासन ने पूरे उज्जैन संभाग के पुलिस बल को बुलाया था. इसके अलावा महाकाल मंदिर समिति के निजी सुरक्षाकर्मी मंदिर के बाहर और भीतर पदस्थ थे, लेकिन सारी की सारी व्यवस्थाएं धरी की धरी रह गईं.


यह भी पढ़ें


Indore News: इंदौर में एक्टर रणवीर सिंह के लिए जमा किया जा रहा है कपड़ा, वायरल फोटो शूट का विरोध


Bhopal News: भोपाल-जबलपुर हाईवे पर कालियासोत नदी पर बने पुल का एक हिस्सा धंसा, 559 करोड़ रुपये की लागत से बना था