MP: पीपीपी मॉडल के तहत बनेंगे 217 इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन, जानिए कहां-कहां मिलेगी सुविधा
PPP Model: मध्य प्रदेश के बजट में प्रदेश के वित्त मंत्री ने बड़ा एलान किया है. प्रदेश के 3 बड़े शहरों में 217 इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन पीपीपी मॉडल के तहत बनाए जाएंगे.
![MP: पीपीपी मॉडल के तहत बनेंगे 217 इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन, जानिए कहां-कहां मिलेगी सुविधा MP News 217 electronic vehicle charging stations to be built under PPP model in Madhya Pradesh ANN MP: पीपीपी मॉडल के तहत बनेंगे 217 इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन, जानिए कहां-कहां मिलेगी सुविधा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/09/7341a34e33ed3a4b12512f7263da9f6f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Electronic Vehicle Charging Station: मध्य प्रदेश के बजट में प्रदेश के वित्त मंत्री द्वारा बजट पेश के दौरान कई बड़े एलान किए गए हैं. जिसमें वित्त मंत्री द्वारा बड़ा एलान किया गया है. बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल को देखते हुए प्रदेश के 3 बड़े शहरों में 217 इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन पीपीपी मॉडल के तहत बनाए जाएंगे. यह स्टेशन इंदौर, जबलपुर और भोपाल में लगाए जाएंगे.
बजट में की गई बड़ी घोषणाएं
दरअसल मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा बुधवार को 2022-23 का बजट पेश किया गया. कुल बजट 2 लाख 79 हजार 237 करोड़ का है. जिसमें कई बड़ी घोषणाएं भी की गई है. जिसमें एक घोषणा मध्य प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों की लगातार डिमांड बढ़ती देख की गई है. इलेक्ट्रिक वाहनों में आने वाली चार्जिंग की समस्या को दूर करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एक अहम फैसला लिया गया है.
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का एलान
विधानसभा में बजट पेश के दौरान प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा एलान किया गया है. मध्य प्रदेश के 3 बड़े शहर इंदौर, भोपाल और जबलपुर में इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशन 217 पीपीपी मॉडल के तहत बनाए जाएंगे. यह स्टेशन प्रदेश में बढ़ती इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड के चलते एलान किया गया है. यह चार्जिंग स्टेशन के माध्यम शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना है ताकि प्रदुषण पर भी लगाम कसी जा सके. आपको बता दें कि इंदौर शहर के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जितेंद्र रघुवंशी के अनुसार शहर में करीब 4722 इलेक्ट्रिक वाहन हैं. इंदौर में चार्जिंग स्टेशन पालिका प्लाजा में बना दिया गया है. जिसकी बहुत जल्द ही शुरुआत होने वाली है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)