Ratlam Goods Train Accident: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम रेल मंडल (Ratlam Railway Division) में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात एक मालगाड़ी (Goods Train) के पटरी से उतरने का बड़ा हादसा (Goods Train Accident) हो गया. रतलाम और मुंबई रूट पर मालगाड़ी के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए. यह हादसा दाहोद के पास मंगल मोहड़ी ओर लिमखेड़ा रेलवे स्टेशन के बीच अप लाइन पर हुआ. यह मालगाड़ी रतलाम से बड़ोदा की ओर जा रही थी. इस दुर्घटना में ओवर हेड इलेक्ट्रिक (OHE) तार भी टूट गए हैं. हादसे के कारण रतलाम से लेकर मुंबई तक दोनों दिशाओं में रेल यातायात बंद कर दिया गया. यह रूट सोमवार शाम तक ठप रह सकता है.
हादसे से यह नुकसान भी हुआ
रेलवे की तकनीकी भाषा अनुसार, रेल दुर्घटना 517-523 किलोमीटर के क्षेत्र में हुई है. रेल दुर्घटना रात में करीब 12 बजकर 20 मिनट पर हुई. बताया जा रहा है जब यह हादसा हुआ तब मालगाड़ी तेज गति से चल रही थी.
पटरी से उतरे डिब्बे इस कदर उलझ गए कि ओएचई यानी ओवर हेड इलेक्ट्रिक तार भी टूट गए हैं, जिनकी बिजली से गाड़ी चलती है. रतलाम से मुंबई जाने वाली रेल लाइन और मुंबई से रतलाम आने वाली लाइन, दोनों दिशाओं में बिजली के तार टूट गए हैं.
यह भी पढ़ें- MP Bus Accident: 10 साल पुरानी थी खरगोन में दुर्घटनाग्रस्त हुई बस, 10 दिन में खत्म होने वाला था फिटनेस सर्टिफिकेट
ये अधिकारी पहुंचे मौके पर
रेल दुर्घटना की सूचना मिलते ही रतलाम रेल मंडल से रखरखाव के लिए दल रवाना कर दिया गया. रतलाम से रात करीब 12.50 बजे दल को रवाना किया गया. इस दल के अलावा डीआरएम विनीत गुप्ता समेत रेल मंडल के आला अधिकारी मौके पर गए. मंगल मोहड़ी ओर लिमखेड़ा यार्ड में हुई इस दुर्घटना के बाद अल सुबह 4 बजे रखरखाव का कार्य शुरू किया गया.
इन ट्रेनों का बदला गया रूट
रेलवे ने रेल दुर्घटना के बाद नई दिल्ली-मुंबई राजधानी, अगस्त क्रांति राजधानी, गरीब रथ, सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस, मुंबई से इंदौर आने वाली अवंतिका एक्सप्रेस, मुंबई-जयपुर एक्सप्रेस, पूणे-इंदौर एक्सप्रेस और जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस को रास्ते में रोक दिया है. इन ट्रेनों को रतलाम से चितौड़गढ़, अजमेर और अहमदाबाद होकर मुंबई के लिए चलाया जाएगा. मुंबई से आने वाली ट्रेन भी इसी परिवर्तित मार्ग से आएंगी. इसके अलावा दाहोद-हबीबगंज और दाहोद-रतलाम-उज्जैन मेमू को निरस्त किया गया है.
यह भी पढ़ें- MP Bus Accident : खरगोन बस हादसे में मारे गए लोगों के परिजन को मिलेगी 12 लाख रुपये की सहायता, सभी 13 शव निकाले गए