Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (MP) के सरकारी स्कूलों (Government Schools) में लंबे समय से शिक्षकों (Teachers) की भारी कमी देखी जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, शिक्षा विभाग (Education Department) स्कूलों में 22 हजार अतिथि शिक्षकों (Guest Teachers) की भर्ती करने जा रहा है. बताया जा रहा है कि शिक्षकों की कमी के चलते स्कूलों की व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है.


सरकार (MP Govt) और शिक्षा विभाग पर आरोप लग रहा है कि वे शिक्षक भर्ती की सुध नहीं ले रहे हैं. बीते तीन वर्षों में शिक्षक पात्रता परीक्षा (Teachers Eligibility Test) विभिन्न चरणों में संपन्न की गई, जिसमें वर्ग एक और वर्ग 2 के अंतर्गत कुछ नियुक्तियां की जा चुकी हैं लेकिन कुछ नियुक्तियां होना अभी बाकी है. स्कूलों में विषय संबंधित शिक्षकों की कमी देखी जा रही है.


ये परीक्षार्थी अब तक कर रहे रिजल्ट का इंतजार


प्रदेश में बेरोजगार शिक्षकों की भरमार है. शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग तीन की परीक्षा हुए कई महीने बीत चुके हैं लेकिन परीक्षार्थी अब तक परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. कब रिजल्ट आएगा और कब नियुक्तियां होंगी, यह पता नहीं चल रहा है. सूत्रों की मानें शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भारी कमी देखते हुए 20,000 नए अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति करने जा रहा है जबकि 40,000 अतिथि शिक्षक पहले से अलग-अलग स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Neemuch News: चुनाव जीतने के लिए बांटे पैसे, जब हार गया तो किया ऐसा काम, अब मामला दर्ज  


लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक ने यह कहा


मामले को लेकर लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक केके द्विवेदी बताया, ''अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति जल्द ही हो जाएगी, नियुक्ति के लिए प्रशासनिक अनुमोदन मिल गया है, तकनीकी समस्या के कारण आवेदन मांगने में देरी हुई है.''


वहीं, भर्ती की राह देख रहे लोगों का कहना है कि जब शिक्षकों की भारी कमी है तो शिक्षा विभाग और राज्य सरकार मिलकर बड़ी संख्या में भर्ती करके इस समस्या को दूर क्यों नहीं कररहे हैं. उनका कहना है कि लाखों विद्यार्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा में भाग लेते हैं और लेकिन कम पद होने की वजह से योग्य उम्मीदवारों को स्थान नहीं मिल पाता है.


यह भी पढ़ें- MP News: मध्य प्रदेश में आकाशीय बिजली का कहर, चपेट में आए सात स्कूली बच्चे, तीन की मौत