Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (MP) में लगातार बारिश (Rain) के कारण कुछ जिलों में बाढ़ (Flood) जैसे हालात बन गए हैं. भोपाल (Bhopal), विदिशा (Vidisha) और रायसेन (Raisen) आदि जिलों में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश (Heavy Rain) दर्ज की गई है. मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अगले 24 घंटे में भी कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में एमपी के अलग-अलग जिलों में बारिश दर्ज की गई, जो कि इस प्रकार है. देवास के खातेगांव में 270 एमएम, कन्नौद में 34 एमएम, सतवास में 27 एमएम, हटपीपल्या में 9 एमएम, उदयनगर में 6.4 एमएम, बागली में 6 एमएम और टोंकखुर्द में 5 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
बैतूल और विदिशा का आंकड़ा
बैतूल के घोड़ाडोंगरी-164, भीमपुर- 87, शाहपुर- 24.3, चिचोली- 23.1, भैंसदेही- 13, आमला- 12, आठनेर- 7, सिटी- 5, प्रभातपट्टन- 5 और मुलताई में 3.6 एमएम बारिश दर्ज की गई है. विदिशा के नटेरन- 118, शमशाबाद- 66, सिटी- 55, कुरवाई- 48, गुलाबगंज- 47, पठारी- 43, लटेरी- 35, कुरवाई- 29.4, गंजबसौदा- 20.2, ग्यारसपुर- 17 और सिरोंज में 8 मिलीमीटर बारिश हुई है.
सीहोर और भोपाल में इतने एमएम बारिश
सीहोर के नसरुल्लागंज- 113, बुधनी- 43, रेहटी- 32.2, सिटी- 15, इछावर- 12.3, श्यामपुर- 8 और आष्टा में 7 एमएम वर्षा हुई है. भोपाल की सिटी- 100.6, नवीबाग- 97.8, बैरागढ़- 72, बैरसिया- 53.3 और कोलार में 28.4 एमएम बारिश हुई है.
रायसेन और बड़वानी में ऐसी हुई बारिश
रायसेन में सिटी- 100, बाड़ी- 38, गौहरगंज- 35.3, बरेली- 18, सिलवानी- 17, बेगमगंज- 14.8, सुल्तानपुर- 9, गैरतगंज- 8.4, उदयपुरा- 4.3 और देवरी में 1 एमएम बारिश का आंकड़ा सामने आया है. बड़वानी में वरला- 85.2, सेंधवा- 50, चाचरीयापाटी- 48, पानसेमल- 45.2, राजपुर- 30, निवाली- 25.6, अंजड़- 2.6, ठीकरी- 2.1, तालुन- 1 और सिटी में 0.4 एमएम बारिश हुई है.
रतलाम और गुना में ऐसा बरसा पानी
रतलाम के रावटी- 68, बाजना- 37, सैलाना- 22, पिपलौदा- 11, जावरा- 5 और सिटी में 2 एमएम बारिश हुई है. गुना के बमोरी- 59.4, कुम्भराज- 50, सिटी- 43.5, आरोन- 36, राघौगढ़- 36 और चचौड़ा में 18 एमएम वर्षा दर्ज की गई है.
नर्मदापुरम और शिवपुरी में इतने एमएम बरसा पानी
नर्मदापुरम के माखननगर- 59, सोहागपुर- 55, डोलरिया- 49.3, सिटी- 49.2, इटारसी- 30.6, सिवनी-मालवा- 23, पिपरिया- 1.4 और बनखेड़ी में 0.8 एमएम बारिश हुई है. शिवपुरी के नरवर- 54, करैरा- 39, कोलारस- 25, पिपरसमा KVK- 25, सिटी- 24, बदरवास- 17, पिछोर- 15, पोहरी- 3 और बैराड़ में 2 एमएम बारिश दर्ज हुई है.
24 घंटे में बारिश का जिलेवार आंकड़ा
मध्य प्रदेश के भोपाल में पिछले 24 घंटे में 100.6, रायसेन में 100, सिवनी में 70.4, नर्मदापुरम में 49.2, गुना में 43.5, खंडवा में 35.0, छिंदवाड़ा में 26.2, ग्वालियर में 17.8, खरगोन में 15.6, मंडला में 11.5, नरसिंहपुर में 11.0, दमोह में 5.0, बेतूल में 5.0, पंचमणि में 2.8, इंदौर में 2.2, उज्जैन में 1.4, सागर में 0.8, जबलपुर में 0.5 और धार में 0.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें- Chhindwara News: छिंदवाड़ा में पति-पत्नी नदी में बहे, महिला का शव हुआ बरामद, पति अभी भी लापता