बड़वानी: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बडवानी (Badwani) में एक बच्चे के साथ दुराचार की खबर सामने आई है. इस मामले में पीड़ित बच्चे की मां ने 28 साल के एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. वहां से उसे जेल भेज दिया गया. मध्य प्रदेश देश के उन राज्यों में शामिल है, जहां बच्चों के खिलाफ अपराध (Crime Against Child) सबसे अधिक होते हैं. 


कहां की है यह घटना


मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के अंजड में एक 28 साल के युवक ने नौ साल के एक बच्चे के साथ अप्राकृतिक सेक्स किया. इस मामले में पीड़ित बच्चे की मां ने सोमवार को पुलिस थाने जाकर अपने बच्चे के साथ हुए घिनौने की जानकारी पुलिस को दी. बच्चे की मां की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की.


अंजड पुलिस थाने के प्रभारी ने बताया कि नौ साल के बच्चे की मां की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक 28 साल के आरोपी ने पीड़ित के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया. उन्होंने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 377 और पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को जिला न्यायालय में पेश किया गया. अदालत ने उसे जेल भेज दिया है.


मध्य प्रदेश में बच्चों के खिलाफ अपराध


बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराध में मध्य प्रदेश कॉफी आगे है. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के मुताबिक देश में 2021 में पॉक्सो एक्ट के तहत छह हजार 70 मामले दर्ज हुए थे. इनमें से 31.7 फीसदी मामले अकेले मध्य प्रदेश में दर्ज हुए थे. एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक मध्य प्रदेश में बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराध में पिछले एक दशक में 337 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. आंकड़ों के मुताबिक 2011 में प्रदेश में बच्चों के खिलाफ अपराध के चार हजार 383 मामले दर्ज हुए थे. वहीं 2021 में इनकी संख्या बढ़कर 19 हजार 173 हो गई. 


ये भी पढ़ें


Indore News: इंदौर में दिवाली के दूसरे दिन ही साफ हुआ सैकड़ों टन कचरा, नगर निगम ने इस तरह चलाया सफाई अभियान