MP News: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव होने में अब महज 3-4 महीने का समय ही बचा है. चुनाव से पूर्व प्रशासनिक जमावटों का सिस्टम जारी है. अभी तीन दिन पहले जहां कलेक्टर-डिप्टी कलेक्टरों के तबादले हुए थे तो वहीं अब जिलों में प्रशासनिक जमावटों का सिलसिला शुरू हो गया है. इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर से हुई है.
सीहोर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने 29 पुलिस अफसरों के जिला लेवल पर तबादले किए हैं. जारी तबादला सूची के अनुसार उप निरीक्षक चंद्रशेखर डिगा को थाना आष्टा से बक्तरा चौकी प्रभारी बनाया गया है. इसी तरह उप निरीक्षक निकिता सिंह को थाना आष्टा से थाना इछावर, उप निरीक्षक अजय जोझा को थाना इछावर से सिद्दीकगंज, उप निरीक्षक जिनास्तिका धुर्वे थाना इछावर से शाहगंज लगाया गया है.
अफसर किए गए इधर से उधर
वहीं इसी तरह राजेश यादव चौकी प्रभारी कस्बा थाना कोतवाली सीहोर से भैरुंदा उप निरीक्षक डोडियार चौकी प्रभारी बक्तरा से आष्टा, बाबूलाल परमार चौकी प्रभारी मैना से रक्षित केन्द्र सीहोर, शिवलाल वर्मा जावर से रेहटी, मनोज मालवीय जावर से कोतवाली, विनोद सिंह दोराहा से इछावर, दिनेश सहगल भैरुंदा से मण्डी, अपर्णा भट्ट भैरुंदा से आष्टा, सुशील पाण्डेय बुदनी से जावर, दीपक शर्मा बुदनी से कोतवाली, पूनम राय शाहगंज से महिला थाना सीहोर, राजेन्द्र उइके शाहगंज से कोतवाली, प्रवीण जाधव खाचरोद से गोपालपुर, उप निरीक्षक हरिनारायण वर्मा अजाक से चौकी प्रभारी मैना, उप निरीक्षक कृष्णा मण्डलोई थाना कोतवाली से बुदनी, हरिसिंह परमार रक्षित केन्द्र सीहोर से आष्टा, राकेश शुक्ला रक्षित केन्द्र सीहोर से थाना बुदनी किया गया है.
थाना प्रभारी भी बदले गए
तबादलों की इस सूची में थाना प्रभारियों को भी जिले में यहां से वहां किया गया है. इसी क्रम में उप निरीक्षक चिन्मय मिश्रा थाना प्रभारी बिलकिसगंज से चौकी प्रभारी सलकनपुर बनाए गए हैं. उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह तोमर थाना दोराहा से पार्वती थाना प्रभारी बनाए गए. उप निरीक्षक कोशलेन्द्र सिंह थाना प्रभारी अहमदपुर से थाना शाहगंज, उपनिरीक्षक विक्रम आदर्श थाना प्रभारी पार्वती से थाना प्रभारी अहमदपुर, उप निरीक्षक विजयराज सिंह थाना रेहटी से थाना प्रभारी बिलकिसगंज, उप निरीक्षक कमलेश चौहान चौकी प्रभारी सलकनपुर से थाना इछावर, उप निरीक्षक पूजा सिंह थाना प्रभारी महिला थाना से थाना भैरुंदा और उप निरीक्षक राजू मखौड़ को थाना इछावर से थाना रेहटी भेजा गया है.
ये भी पढ़ें