(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bhind News: अवैध हथियार गुजरात ले जाने वाले 3 शातिर अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में देसी कट्टे- जिंदा कारतूस बरामद
MP News: भिंड की मेहगांव पुलिस को तीनों आरोपियों के पास से 11 देसी कट्टे, 5 देसी पिस्टल, 40 जिंदा राउंड 12 बोर और 20 जिंदा राउंड 315 बोर के बरामद किए हैं.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के भिंड की मेहगांव पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर राज्यीय हथियार तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब एक दर्जन से अधिक अवैध कट्टे और पिस्टल के साथ ही भारी मात्रा में जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. दरअसल, लंबे समय से अपराध का गढ़ रहा भिंड हथियार तस्करी के लिए भी बदनाम है.
अवैध हथियारों की जमाखोरी और बिक्री यहां हथियार माफिया के लिए आम बात है, लेकिन अब भिंड जिले की पुलिस सतर्क नजर आ रही है. यही वजह है की भिंड की मेहगांव पुलिस ने साइबर सेल के साथ मिलकर हथियार तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है.
पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मेहगांव थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग गुजरात से भिंड में अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त के लिए आए हैं. इसके बाद पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर मेहगांव पुलिस और साइबर सेल टीम ने अपने स्तर पर सारी जानकारी जुटाई और उनकी लग्जरी गाड़ी को ट्रेस किया.
गुजरात की जेल में भिंड के तस्कर से हुआ संपर्क
एसपी ने बताया कि मेहगांव गल्ला मंडी के पास आरोपियों की गाड़ी मिली जिसमें तीन संदिग्ध लोग मिले. इनकी तलाशी लेने पर उनके पास से पुलिस को भारी मात्रा में अवैध हथियार मिले जिन्हें पुलिस ने जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि तीनों ही आरोपी कई गंभीर अपराधों में संलिप्त रहे हैं, जिसकी वजह से गुजरात की जेल में रहते हुए भिंड के एक बदमाश के संपर्क में आए थे, जो वहां किसी केस की सजा काट रहा था. उसी ने भिंड में हथियार तस्करी के बारे में बताया था.
मैनपुरी के देसी कट्टे जब्त
इसके बाद से ही सभी एक दूसरे के सम्पर्क में थे, उसी ने तीनों को भिंड बुलाया था और हथियार सप्लाई किए, लेकिन जब तक वे भिंड से निकलते पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. एसपी के मुताबिक आरोपियों ने मामले में लिप्त और भी लोगों के नाम बताए हैं जो फरार हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के भी प्रयास कर रही है. पुलिस ने मामले में अब तक हथियार सप्लाई करने वाले शख्स के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन ये जरूर बताया कि भिंड का रहने वाला तस्कर पहले भी गुजरात जा कर हथियार सप्लाई करता था. इसकी वजह से उस पर वहां भी पुलिस में एक मामला दर्ज है. वहीं पुलिस ने बरामद किए गए हथियारों के बारे में बताया कि पकड़े गए कट्टे उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से लाए गए हैं. वहीं पिस्टल सिकलीगरों द्वारा बनाई जाती हैं.
भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद
अवैध हथियार तस्करी गिरोह के सदस्यों की तलाशी लेने पर मेहगांव पुलिस को तीनों आरोपियों के पास से 11 देसी कट्टे, 5 देसी पिस्टल, 40 जिंदा राउंड 12 बोर और 20 जिंदा राउंड 315 बोर के बरामद किए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों से लग्जरी SUV कार भी बरामद की है. इस पूरी कार्रवाई में करीब 7 लाख 25 हजार रुपये का मसरुका बरामद किया गया है. वहीं आरोपियों के नाम पारस चंद्रेश भाई पुरोहित, अजीम सांध और सोहिल मिया कादरी बताए जा रहे है. तीनों ही आरोपी गुजरात के रहने वाले हैं.