Indore Minor Girl Sucide: इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र एक पार्क में शुक्रवार की शाम तीन नाबालिग युवतियों ने सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. जिसमें दो नाबालिग युवतियों की मौत हो चुकी है और तीसरी युवती का हालात खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने जांच शुरू की जिसमें लड़की के मोबाइल में एक वीडियो मिला है, जिसमें सल्फास की गोली खाने से पहले वह हंसती खिलखिलाती दिख रही हैं.


भंवरकुआ थाना प्रभारी शशिकांत कनकने के अनुसार तीन नाबालिग युवतियों द्वारा सल्फास की गोली खाने से पहले एक वीडियो आस्टा के स्कूल में बनाया था जो पुलिस को मिला है. विडियो बनाने के बाद इंदौर आकर उनके द्वारा यह गोलियों का सेवन किया था जिससे दो नाबालिग युवतियों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है. वहीं एक नाबालिग युवती की हालत खतरे से बाहर है और उसके बयान लिए गए है. 


बॉयफ्रेंड से मिलने से किया मना तो खाया जहर


जिसमें उसने पुलिस को बताया कि एक युवती ने इस लिए सल्फास की गोली खाई थी कि उसका बॉयफ्रेंड उससे मिलने नहीं आ रहा था और दूसरी युवती अपने परिजनों की किसी बात को लेकर नाराज थी. वहीं पुलिस ने जब परिजनों से बात की तो परिजनों ने बताया कि तीनों युवतियां सुबह घर से स्कूल के लिए निकली थी और शाम तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने युवतियों के मोबाइल पर फोन लगाया था. जिस एंबुलेंस चालक ने उठाया और बताया कि युवतियों के साथ कुछ घटना घटित हुई है जिन्हे हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है.


शव का पोस्टमार्टम करवाकर जांच की शुरू


वहीं थाना प्रभारी ने यह भी बताया की युवती के मोबाइल की जांच जब की गई तो पुलिस द्वारा उनके मोबाइल से दो वीडियो मिले. जिसमें युवतियों के हाथों में कुछ टेबलेट दिख रही है और दूसरे वीडियो में युवतियां काफी खुश नजर आ रही हैं. वहीं घायल युवती ने पुलिस को बताया की यह पेनकिलर टेबलेट आस्टा से ही खरीदी थीं. तीनों युवतियों ने सोचा कि पेनकिलर टेबलेट खाने से इंसान की मौत हो जाती है. टेबलेट दो युवतियों ने तो खा ली थी और एक युवती को टेबलेट का स्वाद अच्छा नहीं लगा तो उसने बाहर निकाल दी थी. जिसके चलते दो युवतियों की मौत हो चुकी है और एक युवती की जान बच गई. फिलहाल दोनों नाबालिग युवतियों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.


MP: धार की वाक्देवी प्रतिमा को वापस स्वदेश लाएगी एमपी सरकार, सीएम शिवराज ने की घोषणा