MP Sehore Panchayat Elections Update: मध्य प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी किए जाने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. सीहोर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र मोहन ठाकुर ने बताया कि जिले की 542 ग्राम पंचायतों के लिए 1,424 मतदान केन्द्रों पर तीन चरणों में चुनाव सम्पन्न होगा. कलेक्टर ने बताया कि जिले के कुल 7,69,658 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने सभी से आदर्श आचार संहिता का पालन करने की अपील की है.


प्रथम चरण में सीहोर जनपद की 154 ग्राम पंचायतों के चुनाव होगा जिसके लिए 411 मतदान केन्द्र बनाए गए है. द्वितीय चरण में इछावर जनपद की 77 ग्राम पंचायतों के चुनाव होगा जिसके लिए 194 मतदान केन्द्र और नसरूल्लागंज की 101 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए 260 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इसी प्रकार तृतीय चरण में आष्टा जनपद की 144 ग्राम पंचायतों के चुनाव होगा जिसके लिए 398 मतदान केन्द्र और बुदनी जनपद की 66 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए 161 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.


नाम निर्देशन पत्र और नाम वापसी की कार्यवाही


कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने बताया कि 30 मई 2022 को निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन किया जाएगा और 30 मई 2022 को प्रात: 10.30 बजे से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे. 6 जून 2022 को प्रात: 10.30 बजे से 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि है. 07 जून 2022 को प्रात: 10.30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी. नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 10 जून 2022 को अपरान्ह 03 बजे तक है. नाम वापसी के ठीक पश्चात 10 जून 2022 को ही निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची तैयार कर चुनाव प्रतिकों का आवंटन किया जाएगा.


जनपदवार मतदाताओं की संख्या


जनपदवार पंचायतों में कुल मतदाताओं की संख्या 7,69,658 है. जिसमें सीहोर जनपद में 1,18,713 पुरुष, 1,10,535 महिला और 7 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. आष्टा में 1,10,883 पुरुष और 1,01452 महिला, इछावर में 55,744 पुरुष और 50,982 महिला, बुदनी में 43,628 पुरुष और 33946 महिला, नसरूल्लागंज में 71,478 पुरुष, 66,283 महिला और अन्य 7 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर गुंचा सनोबर और संयुक्त कलेक्टर बृजेश सक्सेना उपस्थित रहे.


ये भी पढ़ें-


Rajya Sabha Election 2022: मध्य प्रदेश से कांग्रेस किसको भेजेगी राज्यसभा? कमलनाथ ने किया इस नाम का ऐलान


MP News: पीआरओ दफ्तर से कांग्रेस पार्टी के खिलाफ एक ट्वीट पर बवाल, सांसद तन्खा ने पूछा क्या सरकारी नौकरों को है इसकी छूट