Chhindwara School News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में इन दिनों एक सरकारी स्कूल और वहां के शिक्षकों की हर तरफ र्चचा हो रही है. यही नहीं स्कूल के शिक्षकों के काम को जानकर आप भी तारीफ करेंगे. जिले के मोहखेड़ विकासखंड के उमरानाला संकुल में एक आदिवासी गांव घोघरी है, जहां एक सरकारी माध्यमिक स्कूल है. यहां के 3 शिक्षक अपने वेतन से पैसे जमा करके स्कूल में आधुनिक सुविधा मुहैया करा रहे हैं.


स्कूल के प्रधानाध्यापक अनिल कोठेकर और दो अन्य शिक्षक रघुनाथ तावने और रामू पवार ने ये काबिले तारीफ काम किया है. ये सभी टीचर्स छात्रों को आधुनिक सुविधा मुहैया कराने के लिए पिछले पांच साल से अपने वेतन से हर महीने एक प्रतिशत राशि निकालकर इस काम में लगाते हैं. शिक्षकों के अनुसार वे चाहते हैं कि उनके स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर वातावरण मिले. इसके लिए स्कूल को सजाने से लेकर हाईटेक बनाने तक का काम किया जा रहा है. स्कूल में स्मार्ट टीवी, प्रोजेक्टर, लाउडस्पीकर, लैपटॉप और टैबलेट भी मंगाया जा चुका है, जिसके जरिए बच्चों को पढ़ाया जाता है.


दूसरे स्कूलों को भी बनाया जा रहा है हाईटेक


स्कूल के प्रधानाध्यापक अनिल कोठेकर का कहना है कि शिक्षकों ने छात्रों के सहयोग से इस स्कूल में बड़े बदलाव लाए हैं. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगड़े का कहना है कि घोघरी की माध्यमिक शाला के शिक्षकों ने मिलकर स्मार्ट क्लास तैयार की है. इससे बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी. इस तरह के प्रयोग और भी शालाओं में किए जा रहे हैं. दूसरी तरफ स्कूल के छात्र भी इससे काफी खुश हैं. उनका कहना है कि उन्हें पढ़ाई के लिए आधुनिक सुविधा तो मिल ही रही है, साथ में पौधारोपण से लेकर अन्य काम भी वे करते हैं. यह किसी प्राइवेट स्कूल से कम नहीं है लेकन यहां बस बेहतर खेल का मैदान न होने कमी है.


ये भी पढ़ें-


Sonia Gandhi calls CM Baghel:: कोरोना से निपटने की तैयारियों को लेकर सोनिया गांधी ने की सीएम भूपेश बघेल से फोन पर बात


Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1 हजार पार, 2022 के पहले दिन मिले 279 नए मामले