(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indore Corona Update: इंदौर में कोरोना विस्फोट, दो दिन में मिले 30 नए केस, लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने दी यह सलाह
Indore News: एमपी की आर्थिक राजधानी इंदौर में दो दिन में कोरोना संक्रमित 30 नए लोग मिले हैं. लंबे समय बाद मरीजों की यह संख्या सामने आई है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.
Indore Corona News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में पिछले कई दिनों से कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले दो दिनों में जिले में 30 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस आंकड़े से स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को कोरोना संबंधी गाइडलाइन Corona Guidelines) का पालन करने की सलाह दी है.
लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर इंदौर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन में 30 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई. जिले में अब 168 ऐसे मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है. इनमें से ज्यादातर की स्थिति सामान्य है.
इतने सैंपल की हुई जांच
स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएस सेतिया के अनुसार, बुधवार को 532 सैंपल की जांच की गई. 30 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई. इन्दौर में अब तक 38,10048 सैंपल की जांच की जा चुकी है. इनमें से अब तक 20,8416 संक्रमित मिले हैं. 2,06,785 संक्रमित लोग कोरोना से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1,463 मरीजों की कोरोना के कारण मृत्यु हो चुकी है.
आरोप लग रहा है कि इंदौर में कोरोना के सैंपल लेने की दर नहीं बढ़ाई जा रही है. बुधवार को भी सिर्फ 652 सैंपल ही लिए गए. बता दें कि सीएमएचओ (CMHO) ने 13 जून को सेंपल बढ़ाने के संबंध में आदेश जारी किया था. बता दें कि कोरोना से बचाव के लिए लोगों को विभिन्न स्थानों पर अब चेहरे पर मास्क लगाने और सैनेटाइजर का इस्तेमाल करने के लिए कहा जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Indore News: मध्य प्रदेश के इस गांव में 70 साल से नहीं बनी सड़क, ग्रामीण बोले- रोड नहीं तो वोट नहीं