Jabalpur Corona Update: जबलपुर में चिंता बढ़ा रहा है कोरोना, 32 नए मरीज मिले, पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी हुई
Jabalpur Corona Update: जबलपुर में अब तक 801 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. इस बीच बीते 24 घंटों में स्वस्थ्य होने पर 12 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. वर्तमान में रिकवरी रेट 98.61 फीसदी हो गई है.
Jabalpur Corona Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के नए मामले रोजाना बढ़ रहे हैं.अब स्थिति यह है कि पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 10 प्रतिशत तक पहुंच गई है. इसका मतलब है कि हर 100 सैंपल्स की जांच में 10 मरीज कोरोना से संक्रमित मिल रहे हैं. रविवार को जबलपुर जिले में बीते चौबीस घंटे के दौरान 310 सैंपल्स की जांच में कोरोना के 32 नए मरीज मिले हैं.
फिलहाल राहत की बात ये है कि जुलाई में एक भी मौत नहीं हुई है. आपको बता दें कि जबलपुर में अब तक 801 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई है. इस बीच बीते चौबीस घंटों में स्वस्थ्य होने पर 12 व्यक्तियों को कोरोना के संक्रमण से मुक्त घोषित किया गया है. वर्तमान में रिकवरी रेट 98.61 प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना के एक्टिव मामलों के संख्या 142 हो गई है. जिले में अब तक कुल 67 हजार 849 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. ठीक हुए मरीजों की संख्या 66 हजार 906 है. इस हिसाब से जिले में रिकवरी रेट 98.61 प्रतिशत बना हुआ है.
पूरे मध्य प्रदेश में मिले कोरोना के 218 नए मामले
दूसरी तरफ पूरे मध्य प्रदेश की बात करें तो रविवार को 7,247 सैंपल्स की रिपोर्ट में कोरोना के 218 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश स्तर पर पॉजिटिविटी रेट 3 प्रतिशत है. इंदौर में सबसे ज्यादा कोरोना के 115 नए मरीज मिले हैं.
ये भी पढ़ें- MP Bus Accident: 10 साल पुरानी थी खरगोन में दुर्घटनाग्रस्त हुई बस, 10 दिन में खत्म होने वाला था फिटनेस सर्टिफिकेट